Rajasthan BSTC Counselling Result 2019 UPDATED:Rajasthan BSTC 2nd Counselling Date Rajasthan BSTC Counselling Result 2019 UPDATED:Rajasthan BSTC 2nd Counselling Date - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Wednesday, December 18, 2019

Rajasthan BSTC Counselling Result 2019 UPDATED:Rajasthan BSTC 2nd Counselling Date

Rajasthan BSTC Counselling 2019 UPDATE:

BSTC Counseling Fees Refund 2019 | बीएसटीसी (D.EL.ED) फीस रिफंड प्रक्रिया


BSTC (D.EL.ED) FEES REFUND PROCESS IN HINDI 2019-20



सभी विद्यार्थी जिन्होंने काउंसलिंग में भाग लिया, काउंसलिंग के लिए ₹3000 की राशि जमा कराई थी।
ऐसे में अगर विद्यार्थी को कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है या कॉलेज आवंटित होने के बावजूद उसने कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया है तो उसे काउंसलिंग फीस उसके बैंक अकाउंट में वापस कर दी जाएगी।

काउंसलिंग की पूरी फीस वापस नहीं होगी, इसमें से कुछ रुपए काटकर रिफंड किया जाएगा। इसे आप यूँ समझ सकते है:
  • अगर विद्यार्थी को काउंसलिंग कराने पर कोई कॉलेज मिलती हैं और वह कॉलेज में एडमिशन नहीं लेता है तो उसकी काउंसलिंग फीस ₹3000 में से ₹400 काट कर ₹2600 रिफंड कर दिए जाएंगे.
  • अगर विद्यार्थी को काउंसलिंग में किसी कॉलेज का आवंटन नहीं होता है तो उसके काउंसलिंग फीस से ₹100 काटकर बाकी के पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे.
सत्र 2019-20 के लिए BSTC की काउंसलिंग फीस रिफंड के बाबत ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑप्शन आ गया है।
इसके लिए सबसे पहले विद्यार्थी को bstc2019.org वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद बांयी तरफ Apply For Refund का ऑप्शन है, उस पर क्लिक करें। ध्यान दें अगर आप General D.EL.ED के लिए अप्लाई किया था तो इसका ऑप्शन चुनें। अगर संस्कृत के लिए अप्लाई किया था तो D.EL.ED Sanskrit के नीचे रिफंड बटन पर क्लिक करें।
Next Page पर आपको नीचे दिए स्क्रीनशॉट के जैसा ऑप्शन मिलेगा, उसमें सही सही जानकारी भरें और Login पर क्लिक करें।



Fess Refund का online form भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें












BSTC (D.El.ED) के बारे में जानकारी

वैसे अगर आप इस पेज पर पहुंचे है तो आपको bstc के बारे में जानकारी होगी लेकिन फिर भी जान लेते है कि यह कोर्स क्या है और इसकी फुल फॉर्म के बारे में।
  • BSTC COURSE को 12th पास करने के बाद किया जाता है। प्राइमरी कक्षाओं में शिक्षक बनने के लिए इस कोर्स को एक शिक्षक प्रमाण पत्र के रूप में जाना जाता है।
  • BSTC कोर्स की अवधि दो साल की होती है।
  • इस कोर्स को करने के लिए 12th पास होना तथा Pre.Bstc Exam को पास करना जरूरी है।
  • BSTC का पूरा नाम Basic School Teaching Certificate है।
  • हाल ही में सरकार द्वारा BSTC का नाम बदलकर D.EL.ED कर दिया गया है। D.EL.ED का पूरा नाम Diploma in Elementary Education है।
  • इसके अतिरिक्त अगर आप BSTC के अतिरिक्त जानना चाहते है तो आप अलग-अलग स्टेट्स की BSTC साइट्स को चेक करें।
अगर आपको इसके अलावा इस कोर्स के बारे में कोई अन्य प्रश्न है तो कमेंट के माध्यम से पूछें। हम आपको उसका जल्द ही जवाब देंगे।





Rajasthan BSTC Counselling Result 2019 – 1st Counselling Cut off – 3rd Counselling Date



BSTC 2019- थर्ड लिस्ट के कॉलेजो का हुआ आवंटन स्टेटस जारी....यहाँ से देखे आवंटित कॉलेज

जयपुर

आप नीचे दिए गए लिंक से तीसरी लिस्ट में नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं


प्रारंभिक शिक्षा विभागीय परीक्षा आयोजन द्वारा आयोजित बीएसटीसी प्री परीक्षा 2019 की प्रथम कॉलेज आवंटन में रिक्त रही करीब 3000 सीटों के लिए आज द्वितीय वरीयता के तहत कॉलेज का आवंटन कर दिया गया है गौरतलब है कि लंबे समय से विद्यार्थियों को खाली पड़ी सीटों पर इंतजार था


बीएसटीसी काउंसलिंग से संबंधित सभी सूचनाएं इस वेबसाइट पर समय-समय पर आपको उपलब्ध कराई जाती है आप किसी भी जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं


अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज की स्टेटस देखने के लिए इस लिंक पर जाए।


            

                            Click here








BSTC Counselling 2019 मे बदलाव किया गया है फीस जमा कराने से लेकर कॉलेज में रिपोर्ट देने तक तारीख को तारीखो में बदलाव कर दिया गया है
अब इस प्रकार से काउंसलिंग 2019 की तिथियां घोषित की गई है





Rajasthan BSTC Counselling Result 2019 UPDATED: 9 अगस्‍त को बीएसटीसी काउंसलिंग का पर‍िणाम घोषित किया गया सबसे पहले परिणाम देखने के लिए आप इस Direct Link से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं






 
बीएसटीसी काउंसलिंग का परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें
        Click
   




Rajasthan BSTC Counselling Result 2019 Update:
राजस्‍थान BSTC एलॉटमेंट ल‍िस्‍ट सबसे पहले इस वेबसाइट- studygovtexam.com पर आप देख पाएंगे


Rajasthan BSTC Counselling Result 2019 Update: राजस्‍थान BSTC या प्री- D.El.Ed की काउंसल‍िंग के पर‍िणाम 9 अगस्‍त को जारी क‍िए जाएंगे. इसके ल‍िये रज‍िस्‍ट्रेशन की तारीख बढ़ाकर 6 अगस्त कर दी गई है राजस्थान बीएसटीसी 2019 में काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की तारीख चोथी बार बढ़ाई गई है इससे पहले भी बीएसटीसी की तारीख बढ़ा दी गई थी अब तक कुल चार लाख से ज्यादा विधार्थी बीएसटीसी की काउंसलिंग करवा चुके हैं अब नये काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार फीस जमा कराने की आख‍िरी तारीख भी 6 अगस्त कर दी गई है.






बीएसटीसी काउंसलिंग के परिणाम के बाद कॉलेज में करना होगा रिपोर्ट:
बीएसटीसी काउंसलिंग 2019 का रिजल्ट आने पर एलॉटमेंट ल‍िस्‍ट में ज‍िन विद्यार्थियों के नाम होंगे उन्‍हें एलॉटमेंट फीस जमा करनी होगी और एलॉटमेंट कॉलेज या इंस्‍टीट्यूट में 8 से 13 अगस्‍त के बीच र‍िपोर्ट करना होगा कॉलेज मे रिपोर्ट करते समय विद्यार्थी के पास काउंसलिंग रिजल्ट का प्रिंट सभी दस्तावेजों की फोटो प्रति व मूल दस्तावेज होना आवश्यक होगा इसके साथ ही अगर विद्यार्थी किसी वर्ग से छूट पाना चाहता है तो उसे उस वर्ग का जाति प्रमाण पत्र भी देना अनिवार्य होगा बेस‍िक स्‍कूल टीच‍िंग सर्ट‍िफ‍िकेट या BSTC एलॉटमेंट के आधार पर राजस्‍थान के टीचर ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूट्स के प्री-D.El.Ed कोर्स में दाख‍िला प्राप्‍त होता है विद्यार्थी अपनी एलॉटमेंट लिस्‍ट चेक करने और अपने काउंसलिंग के परिणाम की फोटो प्रति प्राप्त करने के ल‍िये studygovtexam.com पर विजिट करना होगा

बीएसटीसी काउंसलिंग की तिथि चौथी बार और बढ़ाई गई:
इससे पहले काउंसलिंग की कॉलेज एलॉटमेंट ल‍िस्‍ट 18 जुलाई को जारी होने वाली थी, ज‍िसे 21 जुलाई तक आगे बढ़ा दिया गया इसके बाद मे एक बार फिर कॉलेज एलॉटमेंट ल‍िस्‍ट की तारीख को आगे बढ़ाकर 28 जुलाई कर दी गई. अब फ‍िर से बेस‍िक स्‍कूल टीच‍िंंग सर्ट‍िफ‍िकेट की एलॉटमेंट ल‍िस्‍ट जारी करने की तारीख बढ़ा दी गई है. बीएसटीसी काउंसलिंग के अभी के नोटिफिकेशन के अनुसार बीएसटीसी की काउंसलिंग कॉलेज एलॉटमेंट प्रथम ल‍िस्‍ट 9 अगस्अत को जारी होगी

Official Notification





राजस्‍थान BSTC का र‍िजल्‍ट 3 जुलाई को जारी हुआ था: ताजा सूचना के अनुसार प्री- D.El.Ed एग्‍जाम में इस साल 7 लाख छात्रों ने भाग ल‍िया था राजस्‍थान के श‍िक्षा मंंत्री गोव‍िंद स‍िंंह डोटासरा ने प्री BSTC result 2019 की घोषणा की थी और सफल होने वाले सभी उम्‍मीदवारों को अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर के बधाई भी दी थी. जनरल कैटगरी में प्रवीण कुमार ने BSTC परीक्षा में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त क‍िया था और संस्‍कृत स्‍ट्रीम में मनीषा ने पहला स्‍थान प्राप्‍त क‍िया दोनों विद्यार्थियों को गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके अलग से जानकारी दी वह दोनों को बधाई संदेश भी दिया.


आपको बता दें कि बीएसटीसी की परीक्षा इस बार शिक्षा विभाग ने खुद करवाई है इससे पहले बीएसटीसी की परीक्षा प्राइवेट एजेंसी या अन्य विभागों को दी जाती थी

No comments:

Post a Comment

Latest Notifications