Delhi Police Constable Recruitment 2019 – Apply for 5000 Vacancies Delhi Police Constable Recruitment 2019 – Apply for 5000 Vacancies - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Tuesday, September 17, 2019

Delhi Police Constable Recruitment 2019 – Apply for 5000 Vacancies


Delhi Police 5000 Constable Recruitment 2019 Online Application Form:

Delhi Police Recruitment 2019: Delhi Police has issued a latest notification for the direct recruitment of Male/Female Constable (Executive) Vacancy.  Delhi Police invited online application from eligible candidates who have interested in Delhi police constable post. Candidates may apply. Other details of Delhi Police Bharti, Delhi Police Constable Recruitment 2019, Delhi Police Constable Vacancy 2019, Delhi Police Jobs 2019 like Age Limit, Educational Qualification, Selection Process, Application Fee and How to Apply are given below


तीन साल बाद दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनने का मौका आया है। एसएससी व दिल्ली पुलिस में करीब 5000 पदों के लिए भर्ती आयोजित करेगी। आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू हो सकती है। इसमें महिलाओं के लिए भी अलग से पद आरक्षित किए गए हैं। पुरुष के लिए 18-21 वर्ष, महिला के लिए 18-25 की आयु निर्धारित है। ओबीसी को तीन वर्ष और एससी व एसटी को पांच वर्ष की छूट मिलेगी। इसमें शारीरिक दक्षता व मेडिकल प्रक्रिया दिल्ली पुलिस देखेगी तो परीक्षा एसएससी कराएगा ।

Delhi Police has recently released a notification announcing recruitment for the posts of Constables. The Delhi Police Recruitment Notification is to fill 5000 vacancies. This recruitment drive will give you the chance to work under Delhi Police and grab a secure job. The Application Process for this recruitment drive is online and will start in July. In this article, you will find all the necessary information that you require before you apply for Delhi Police Recruitment 2019.





आवेदन ऑनलाइन ही होंगे। अभ्यर्थी ww.ssconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी सिर्फ एक ही आवेदन कर सकता है। अगर कोई भी गड़बड़ी हुई तो आवेदन निरस्त हो जाएगा। आवेदन शुल्क 100 रुपए है। आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूरी किया गया है, यह शारीरिक दक्षता के समय मांगा जाएगा। 






दिल्ली पुलिस एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 2019

दिल्ली सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की पोस्ट के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भी होनी जरुरी है जो हमें नीचे बताई है। तो पहले आपको अपनी क्वालिफिकेशन देखनी है इसके बाद ही अप्लाई करना है।


पोस्ट और योग्यता
कांस्टेबल-10+2 पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से (फॉर्म भरते समय
सब इंस्पेक्टर
ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से (फॉर्म भरते समय)

दिल्ली पुलिस एसआई एंड कांस्टेबल सैलरी 2019

दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की अगर सैलरी की बात करें तो सब इंस्पेक्टर की सैलरी रु 35,400- 1,12,4OOहोती है। जबकि कांस्टेबल की बात करें तो उनकी सैलरी रु 21,700- 69,100 है।

दिल्ली पुलिस रिक्रूटमेंट ऑनलाइन फॉर्म 2019
दिल्ली पुलिस रिक्रूटमेंट 2019 के फॉर्म्स अभी अवेलेबल नहीं हैं पर यह फॉर्म्स दिल्ली पुलिस के ऑफिसियल पोर्टल पे अवेलेबल होते हैं।
इस फॉर्म को भरने के लिए सारे कैंडिडेट्स को रु 100 की एप्लीकेशन फीस देनी होती है पर यह फीस महिलाओं, एससी ,एसटी कैंडिडेट्स को नहीं देनी पड़ती है।
इसके बाद आपको फॉर्म के साथ अपने कुछ डॉक्युमेंट्स अपलोड करने पड़ेंगे जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।
  • इसके बाद जब पेज खुलेगा तो फॉर्म भरने का लिंक दिखेगा और आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद खाली बॉक्स दिखेंगे जिसमें कैंडिडेट्स को अपनी जानकारी भरनी होती है। इसमें बेसिक डिटेल्स भरनी होती है जैसे नाम, पेरेंट्स का नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर इत्यादि।
  • अगले स्टेप में, कैंडिडेट्स को अपना फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करना होगा जो ऑफिसियल नोटिफिकेशन में बताया होगा।
फोटोग्राफ – फोटोग्राफ की बैकग्राउंड वाइट कलर या लाइट कलर की होनी चाहिए और उसकी साइज 4 केबी से 12 केबी तक होनी चाहिए। जबकि रेसोलुशन 100×120 पिक्सेल्स विड्थ और हाइट में होना चाहिए।
सिगनेचर – सिगनेचर ब्लैक या ब्लू इंक में वाइट शीट पर होना चाहिए। और सिगनेचर की स्कैन्ड कॉपी जेपीजी फॉर्मेट में 1 केबी से 12 केबी के अंदर होनी चाहिए। रेसोलुशन 40×60 पिक्सेल्स में होना चाहिए।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद, कैंडिडेट्स को एक बार देख लेना चाहिए।
इस तरह दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम एप्लीकेशन फॉर्म को सही से देखने के बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना है। यहाँ एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करने का भी ऑप्शन होता है।

फॉर्म भरने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स 2019
दिल्ली पुलिस रिक्रूटमेंट 2019 के लिए आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करने पड़ेंगे जैसे की – 
  • जन्म की तारीख के लिए मैट्रिक प्रमाण पत्र।
  • डिप्लोमा / डिग्री / 10 + 2 जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र।
  • BCA / BCB / SC / ST / OBC जैसे कास्ट सर्टिफिकेट।
  • पहाड़ी क्षेत्र के प्रमाण पत्र।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • DESM उम्मीदवार प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड।
  • वार्ड प्रमाण पत्र।
  • दिल्ली पुलिस एडमिट कार्ड।
  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए NOC /डिस्चार्ज सर्टिफिकेट।



दिल्ली पुलिस सिलेबस 2019

दिल्ली पुलिस एग्जाम के डिफरेंट सब्जेक्ट्स के लिए यह सिलेबस है :
सामान्य ज्ञान
  • भारतीय संविधान।
  • भारतीय भूगोल।
  • इतिहास – भारत और विश्व।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था।
  • विज्ञान प्रौद्योगिकी।
  • भारतीय राजव्यवस्था।
  • पर्यावरण के मुद्दें।
  • करंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय, आदि।
संख्यात्मक क्षमता
  • अंकगणित
  • बीजगणित
  • ज्यामिति
  • क्षेत्रमिति
  • सांख्यिकीय चार्ट
  • त्रिकोणमिति आदि।
तर्क क्षमता
  • सिलोजिसटिक रीजनिंग।
  • सिमिलरटीज एंड डिफरेंसेस
  • डिसिशन मैकिंग।
  • स्पेसिअल ओरिएंटेशन ।
  • डिस्क्रिमिनेशन
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • स्पेसिअल विजुअलाईजेसन।
  • एनालीसिस
  • जजमेंट
  • अरिथमेटिक रीजनिंग
  • अरिथमेटिकल नंबर सीरीज
  • ऑब्जरवेशन
  • विजुअल मेमोरी।
  • रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स
  • कोडिंग और डिकोडिंग।
  • स्टेटमेंट कन्क्लूज़न
  • नॉन वर्बल सीरीज
  • वर्बल एंड फिगर क्लासिफिकेशन
  • एनोलॉजीज़ आदि।



दिल्ली पुलिस एसआई वैकेंसी

दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए वैकेंसी एसएससी सीपीओ के अंतर्गत निकलती है। दिल्ली पुलिस अन्य स्टेट पुलिस डिपार्टमेंट्स की तरह अपने स्टेट गवर्नमेंट यानि की दिल्ली गवर्नमेंट के अंडर नहीं आती, बल्कि यह सेंट्रल गवर्नमेंट के अंडर आती है।
एसएससी सीपीओ वाले ब्लॉग को पढ़के अगर आप दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट की वैकेंसी के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें .
हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको दिल्ली पुलिस भर्ती की पूरी जानकारी मिल गयी होगी जैसे रेक्रुइट्मेंट, एलिजिबिलिटि,वैकेंसी,सिलेक्शन प्रोसेस इत्यादि। वैसे तो हमने पूरी कोशिश की है की शुरुआत से अंत तक आपको हर सवाल का जवाब मिल जाए। अगर फिर भी आपको किसी अन्य जानकारी की ज़रूरत है तो हमें कमेंट्स सेक्शन में लिखके ज़रूर बताये, हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगें। 

No comments:

Post a Comment

Latest Notifications