Rajasthan Patwari Vacancy 2019:RSMSSB Patwari Recruitment 2019 Notification 4207 – Apply Online Rajasthan Patwari Vacancy 2019:RSMSSB Patwari Recruitment 2019 Notification 4207 – Apply Online - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Wednesday, February 19, 2020

Rajasthan Patwari Vacancy 2019:RSMSSB Patwari Recruitment 2019 Notification 4207 – Apply Online

Rajasthan Patwari Vacancy 2019:राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है

पटवारी भर्ती की ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है अब 26 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं नोटिफिकेशन नीचे दिया गया जहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं



जिले वार पदों की संख्या भी जारी


Patwari के पदों पर इस बार एक ही परीक्षा होंगी तथा योग्यता स्नातक कर दी गयी है।
योग्यता....ऑनलाइन आवेदन....परीक्षा पैटर्न....चयन प्रकिया ....शुल्क....आयु सीमा सहित महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस लिंक पर जाए।

महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ:- 20 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि:- 19 फरवरी 2020
शुल्क:-
सामान्य/EWS:-450
ओबीसी/एमबीसी-350
एससी/एसटी/PH एवं जिनकी आय 2.5L से कम है:-250

पटवारी भर्ती का सिलेबस वह पिछले सालों के पेपर नीचे दिया गया है वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं





राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए अब तक 9.50 लाख आवेदन आ चुके हैं। बुधवार को आवेदन की अंतिम तिथि है। अंतिम 3 दिन में ही 2 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। संभावना है कि आवेदकों की संख्या 10 लाख के पार चली जाएगी। 4421 पदों की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हुई थी। और अब पटवारी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया गया है हालांकि योग्यता में बदलावों के चलते ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के छात्रों ने यह परीक्षा अगस्त के बाद करवाने की मांग की है। ऑफिशियल न्यूज़ नीचे दी गई है




 भर्ती  संसोधन....योग्यता....परीक्षा पैटर्न....पाठ्यक्रम में भी हुआ संसोधन.....यहाँ से डाउनलोड करने नवीनतम चयन पैटर्न
राजस्थान सरकार में होने वाली पटवार भर्ती के नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं जिसके संशोधन के आदेश जारी हो चुके हैं.

सेवा नियमो में योग्यता....चयन प्रकिया....पाठ्यकम्र के बदलाव के चलते भर्ती की विज्ञप्ति जारी नही हो पा रही थी लेकिन नवीनतम नियमो के अनुरूप भर्ती होंगी।



न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक आवश्यक:-
पटवार भर्ती के पदों पर आवेदन के लिए अब न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक आवश्यक होगी राजस्थान राजस्व सेवा संशोधित नियम 2019 के तहत आवेदन करने वाला व्यक्ति न्यूनतम स्नातक पास हो इसके साथ ही कंप्यूटर में आवश्यक डिग्री या डिप्लोमा से संबंधित नियमों में भी बदलाव किया गया है जिसके लिए आदेश जारी कर उपयुक्त डिग्री एवं डिप्लोमा की सूची भी जारी की है।

इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

पटवारी भर्ती की ऑनलाइन फॉर्म डेट आगे बढ़ाने का नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें



अब एक परीक्षा से होंगा चयन:-
नए नियमों के अनुसार अब पटवार भर्ती के पदों पर चयन दो परीक्षाओं से नही होकड लिखित(ऑब्जेक्टिव) परीक्षा के एक चरण से ही होगा जिसके लिए परीक्षा का पैटर्न समय एवं अन्य मापदंड नवीनतम रूप से निर्धारित कर दिए गए हैं जिसके अनुसार पटवार भर्ती की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.... प्रश्नों की संख्या अधिक होने पर उनका अनुपातिक निर्धारण भी सेवा संशोधित नियमों में कर दिया गया है जिसमें विषय वार पूछे जाने वाले प्रश्नों की आनुपातिक रूप से न्यूनतम निर्धारण किया गया है परीक्षा का समय 3 घंटे का होगा एवं 1/3 की नेगेटिव मार्किंग होगी

पदों कि संख्या में बढ़ोतरी व जिले वार पदों की संख्या का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें



Exam Pattern of Rajasthan Patwari Recruitment 2019

Below is the exam pattern for the written exam of Rajasthan patwari recruitment 2019:
Duration: The duration of written exam will be 3 hours.
Number of Questions: The total number of questions in the exam will be 100.
Type of Questions: All the questions in the question paper will be of objective type only.
Marking Scheme: The negative marking for the wrong questions will be 1/3rd of the total marks of the question.
Sections:
पटवारी भर्ती परीक्षा तिथि की ऑफिशियल न्यूज़ को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें




राजस्थान पटवारी भर्ती का नया सिलेबस डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें





संपूर्ण सिलेबस व परीक्षा स्कीम  देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें






Official Notification Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें






Online from भरने के लिए यहां क्लिक करें
Click

पटवारी भर्ती के पिछले प्रश्न पत्र उत्तर सहित


पटवारी भर्ती का प्रथम प्रश्न पत्र प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


प्रथम प्रश्न पेपर का उत्तर प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें





पटवारी भर्ती का द्वितीय प्रश्न पेपर प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


द्वितीय प्रश्न पेपर की उत्तर कुंजी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें

Rajasthan पटवारी भर्ती का नया सिलेबस जारी कर दिया गया है विस्तृत विवरण यहां देखे

Subject 1. General Science : History, Polity and Geography of India; General Knowledge, Current Affairs
  • विज्ञान के समय आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विषेशताएं एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक (18वी शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनाएं
  • भारतीय संविधान, राजनितिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास
  • भारत की भौगोलिक विषेशताएं, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
  • सामयिक राष्ट्रीय घटनाएं

2. Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan
  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं
  • राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था राज्य पाल, राज्य विधान सभा, उच्च न्यायलय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य
  • मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, लोकायुक्त, राज्य सूचना आयोग, लोक नीति
  • सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे
  • स्वतंत्रता आंदोलन, जान जागरण एवं राजनितिक एकीकरण
  • लोक कलाएं, चित्र कलाएं और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य
  • मेले, त्यौहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोकदेवता
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
3. General Hindi & English
(i) सामान्य हिंदी
  • दिए गए शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि विच्छेद
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय इनके संयोग से शब्द संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान
  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना।
  • शब्द युग्मो का अर्थ भेद।
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द।
  • शब्द शुद्धि – दिए गए अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना।
  • वाक्य शुद्धि – वर्तनी सम्बन्धी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य सम्बन्धी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धिकरण
  • वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द।
  • पारिभाषिक शब्दावली – प्रशासन से सम्बंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द।
  • मुहावरे एवं लोक्तियाँ
4. General English
  • Comprehension of unseen Passage.
  • Correction of common errors: Correct usage.
  • Synonym/ Antonym
  • Phrases and Idioms.
5. Mental Ability and Reasoning, Basic Numerical Efficiency
  • Making Series Analogy
  • Figure Matrix questions, Classification.
  • Alphabet Test.
  • Passage and Conclusion.
  • Blood relations.
  • Coding- Decoding
  • Direction Sense Test
  • Sitting Arrangement
  • Input Output
  • Number Ranking and Square
  • Making Judgements
  • Logical Arrangement of Boards
  • Inserting the missing character numbers
  • Mathematical operations average ratio.
  • Area and Volume
  • Percent.
  • Simple and Compound Interest
  • Unitary Method
  • Profit & Loss
5. Basic Computer
      • Characteristics of Computer
      • Computer Organization including RAM, ROM, File System, Input Devices, Computer Software- Relationship between Hardware & Software.
      • Operating System.
      • MS-Office (Exposure of word. Excel/Spread Sheet, Power Point)



No comments:

Post a Comment

Latest Notifications