SSC CHSL Recruitment 2020 – Detailed Notification PDF, Eligibility & Syllabus SSC CHSL Recruitment 2020 – Detailed Notification PDF, Eligibility & Syllabus - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Tuesday, December 3, 2019

SSC CHSL Recruitment 2020 – Detailed Notification PDF, Eligibility & Syllabus

SSC CHSL Recruitment 2020 – Detailed Notification PDF, Eligibility & Syllabus


SSC CHSL Recruitment 2020 Notification: इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए लोअर डिवीजन क्लर्क LDC, पोस्टल असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी। ऑनलान रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखना होगा जो नीचे दिया गया है वहां से डाउनलोड करके आप अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

SSC Combined Higher Secondary Level Exam CHSL Recruitment 2020 Notification:कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी स्तर की परीक्षा 2020 (Combined Higher Secondary (10+2) Level, CHSL) का शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि पूरा नोटिफिकेशन 3 दिसंबर, 2019 को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2020 के लिए 03 दिसंबर 2019 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। ऑनलान रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए लोअर डिवीजन क्लर्क LDC, पोस्टल असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी।

इन पदों पर होगी भर्ती:
लोवर ड‍िवीजन क्‍लर्क (LDC)/ जूनियर सेक्रेटेरिएट अस‍िस्‍टेंट(JSA)
पोस्‍टल असिस्‍टेंट (PA)/सॉर्ट‍िंग असिस्‍टेंट(SA)
डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO)
डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ‘A’
SSC CHSL 2019: शैक्षण‍िक योग्‍यता
LDC/ JSA, PA/ SA, DEO (C&AG में DEOs के अलावा): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्‍वविद्यालय से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

CAG (Comptroller and Auditor General of India) में डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO): उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से एक विषय के रूप में गणित के साथ साइंस स्ट्रीम में 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
SSC CHSL 2019: उम्र सीमा
इन पदों पर 18 से 27 साल के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अधिकतम आयु सीमा में श्रेणी के अनुसार भ‍िन्‍नता है.
SSC CHSL 2019: चयन प्रक्रिया
SSC CHSL 2019 पदों पर भर्ती के ल‍िये उम्‍मीदवारों को ट‍ियर-1, ट‍ियर-2 और ट‍ियर-3 परीक्षा से गुजरना होगा. ट‍ियर-3 में पास होने वाले उम्‍मीदवारों का मेरिट के आधार पर फाइनल सेलेक्‍शन होगा. ट‍ियर- I + टियर- II में अभ्‍यर्थ‍ियों के प्रदर्शन के आधार पर ट‍ियर- III परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके साथ उन्‍हें टीयर- II परीक्षा में न्यूनतम 33% अंक हासिल करने होंगे

SSC CHSL Syllabus

Name of the boardStaff Selection Commission
Post nameLower Division Clerk, /Junior Secretariat Assistant & Other Posts
NotificationDownload Below
StatusNotification will be released soon
CategorySyllabus & exam pattern
Exam dateWill be updated soon
SSC CHSL Exam Pattern:
Subjects
No of Questions
Marks
English Language (Basic Knowledge)2550
General Intelligence2550
Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill)2550
General Awareness2550
Total marks100200
Duration                  1 hour
SSC CHSL Syllabus:
  • English
  • General Intelligence
  • Quantitative Aptitude
  • General Awareness
SSC CHSL 2020: लोअर डिवीजन क्लर्क, पोस्टल असिस्टेंट,  डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड “ए” का वेतनमान

लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA): वेतन बैंड -1 (5200-20200 रुपए), ग्रेड वेतन: 1900 रुपए (पूर्व-संशोधित)।
पोस्टल असिस्टेंट (PA) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA): वेतन बैंड -1 (5200-20200 रुपए), ग्रेड पे: 400 रुपए (पूर्व-संशोधित)।
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): वेतन बैंड -1 (5200-20200 रुपए), ग्रेड पे: 2400 रुपए (पूर्व-संशोधित) और
डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड “ए”: वेतन बैंड -1 (5200-20200 रुपए), ग्रेड वेतन: 2400 रुपए (पूर्व-संशोधित)।

SSC CHSL 2020: इन महत्वपूर्ण तारीखों का रखे खास ख्याल
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 03 दिसंबर 2019
रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख: 10 जनवरी 2020
ऑनलाइन भुगतान की आखिरी तारीख: 10 जनवरी 2020
ऑनलाइन एग्जाम पेपर-1 : 16-27 मार्च 2020
पेपर-2 की परीक्षा तारीख: 28 जून 2020
SSC CHSL 2020: किसके लिए कितना आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी: 100 रुपए
एससी / एसटी / पीएच: कोई शुल्क नहीं
सभी श्रेणी महिला: कोई शुल्क नहीं (छूट)
परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड या ऑफलाइन ई चालान के माध्यम से करें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Click

No comments:

Post a Comment

Latest Notifications