श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान 2020:Rajasthan Shramik Card Scholarship 2020:श्रमिक कार्ड योजना फॉर्म Pdf
Raajasthaan shramik kaard yojana 2020 Rajasthan Shramik Card Scheme 2020
यदि आप मजदूरी के रूप में कही कार्य कर रहे हो तो आप अपने ठेकेदार तथा नियोजक के लेटर पेड़ के आधार पर अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते हो
श्रमिक कार्ड योजना के अनेक लाभ है जिनका श्रमिक कार्ड बना हुआ है उनको दो लड़की की शादी पर 55-55 हजार रुपए छात्रवृत्ति में ₹35000 तक की दी जाती है इसके अलावा अगर आवास बनाता है तो उसमें भी ₹125000 तक की सहायता मिलती है अन्य कई सुविधाएं हैं जो श्रमिक कार्ड धारकों की जाती है नीचे पूरी जानकारी दी गई है इसके साथ ही सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी भी हम देंगे
- निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
- निर्माण श्रमिक सुलभ्य व आवास योजना
- निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
- निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य व बीमा योजना
- शुभशक्ति योजना
- निर्माण श्रमिकों के लिए गम्भार बीमारियों पर व्यय का पुनर्भरण योजना
- प्रसुति सहायता योजना
- सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
श्रमिक कार्ड आप ऑनलाइन खुद भी बना सकत हो और अपने नगदीक ई-मित्र पर जाकर भी बनवा सकते हो। आपको यह सारे दस्तावेज लेकर जाना है और आप कही पर 90 दिन यानि तीन महिने की मजदूरी लेवर का काम करा हुआ होना चाहिए। आपने चाहे किसी के पास पलदारी की हो या फैक्ट्री में काम किया हो बस उसका प्रमाण-पत्र बनवाना है ठेकेदार से। उसके बाद आपका श्रमिक कार्ड 15-20 दिनों में बन जायेगा। अब हम आपको बता देते है कि मजदूर श्रमिक कार्ड की सूची कैसे देखें।
श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज –1.आवेदन फॉर्म
राशन कार्ड
राशन कार्ड
भामाशाह कार्ड
एक फोटो
आधार कार्ड
ठेकेदार अथवा नियोजक का कम से कम 90 दिवस कार्य करने का प्रमाण पत्र (जो की फॉर्म तथा लेटर पेड दोनों पर हक्ताक्षर और मोहर के साथ प्रमाणित करेगा )|
और इसके साथ आपको ठेकेदार अथवा नियोजक की एक id भी लगानी होगी |
श्रमिक कार्ड का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड बनाना हुआ अब थोड़ा मुश्किल जाने पूरी जानकारी के साथ क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड केसे बनवाए
क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होगी आपको क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड बनाना है तो आपको उपरोक्त दस्तावेज तो देने ही है लेकिन जो मुख्य चीज वह है ठेकेदार रिपोर्ट और ठेकेदार रिपोर्ट में निम्न जानकारी देना
अनिवार्य हो गया है इसलिए जानकारी नहीं देते हो आपका श्रमिक कार्ड नहीं बनाया जाएगा|
ठेकेदार को अपना लेटर पैड , आधारकार्ड की प्रतिलिपि और पैन कार्ड नंबर इसके साथ अपना जीएसटी नंबर भी देना होगा और लेटर पैड पर निम्न जानकारी देनी होगी
कार्य का नाम , कार्य कि लागत , कहा कार्य किया जगह का नाम और कितने दिन कार्य किया और कितनी मजदूरी दी गई|
यही नहीं इसके साथ आपको और भी जानकारी नीचे विभाग द्वारा जारी फॉर्म दिया गया है वह फॉर्म भर के ठेकेदार के सील औरसाइन भी करवाना होगा यहां चार प्रकार के फॉर्म दिए गए आपका ठेकेदार जिस क्ष्रेणी मे आता है वह फॉर्म भरके लगाये |
श्रमिक कार्ड लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने श्रमिक कार्ड की साइट खुल जायेगी। आपको यहां पर कुछ ऑप्शन मिलेगें। जैसे आपका जिला, पंचायत समिति, क्षेत्र का प्रकार, ग्राम पंचायत। अभी ग्रामीण सूची ही उपलब्ध है शहरी सूची जब आयेगी हम उसके बारे में बता देगें।
श्रमिक कार्ड की सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको अपना जिला लेना है, उसके बाद आपको क्षेत्र का प्रकार में शहरी या ग्रामीण जो भी हो, फिर पंचायत समिति और उसके बाद ग्राम पंचायत अब लास्ट में आपको खाेजें पर क्लिक करना है।श्रमिक विभाग छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें
अब आपके सामने मजदूर श्रमिक कार्ड सूची आ जायेगी। इसमें आपको लाभार्थी का नाम, लाभार्थी के पिता/पति का नाम, पूरा पता, आवेदन की स्थिति, वैधता की तारीख यानि आपको इसको वापस रिन्यू कब करवाना है, रदद करने वाले अधिकारी का नाम, रदद करने का कारण, रदद करने की तारीख, आवेदक क्रमांक, कार्ड जारी करने की दिनांक और सबसे लॉस्ट में सम्बंधित संस्था का नाम या अधिकारी का नाम।
नोट – यदि आपने पहले क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड लिए आवेदन किया है और अभी तक नहीं बना है उपरोक्त सूचना के आधार पर उस फॉर्म को पूर्ण करे |
उपरोक्त दस्तावेज होने के बाद आप अपने नजदीकी ई – मित्र सेण्टर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
ऑनलाइन आवेदन होने के पश्चात आपका फॉर्म आपके क्षेत्र के लेबर इंस्पेक्टर द्वारा जाँच किया जायेगा |यदि फॉर्म में कोई कमी पाई जाती है तो आपका फॉर्म सुधार हेतु वापस भेज दिया जायेगा |
अन्यथा आपका फॉर्म एप्रूव्ड कर दिया जायेगा और इसके बाद आपको श्रमिक विभाग में सदस्य बनने के लिए 85 रूपये का भुगतान करना होगा | जो कि तीन साल तक प्रभावी रहेगा |
आप लेबर कार्ड से अधिकतम दो लड़कियों के विवाह पर 55000 रूपये प्रति लड़की पर अनुदान ले सकते हो |
आप पढ़ाई पर 5000 रूपये से लेकर 35000 रूपये तक का लाभ लेबर कार्ड द्वारा ले सकते हो |
श्रमिक कार्ड लिस्ट – Shramik Card List 2020
श्रमिक कार्ड की सूची आप अपने मोबाइल से या अपने कम्प्यूटर से खुद ही देख सकते हो। इस सूची में आपको अपना पूरा रिकॉर्ड मिल जायेगा आपके क्षेत्र में जिन भी लोगों ने श्रमिक कार्ड बनवाया हुआ है उन सभी का रिकॉर्ड आप देख सकते हो और अपना श्रमिक कार्ड स्टेटस भी देख सकते हो।
Sir ji हमारा मजदूर कार्ड rejected हो गया है इसका कोई निवारण हो सकता है क्या ☹ please sir
ReplyDeleteKiranparkash
DeleteKya tyar h hmara m. Kard
ReplyDeleteSir hamne ek emitra par majdur kard banane ke liye form diya tha usne regestrion fees 500 bhi li par abhi tak nhi banaya 2018 ka diya huaa h jab bhi bolte h to wo site band h batata h
ReplyDeleteContent 7891120793
Deleteसर हमारा श्रमिक कार्ड रिजेक्ट हो गया। क्या करे?
ReplyDeleteSir ji hamre pass sharmik card h
ReplyDeleteHame usse Makan ke upar pese kese utha sakte h usaki jankari dene ki kripa kre
Please sir ji
Sir hitadhari ke sahyog hetu form aa gaya a kya
ReplyDeleteHa
Delete