मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम 2020:Medhavi National Scholarship Online Registration Form Check Meritorious Scholarships Scheme In Hindi मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम 2020:Medhavi National Scholarship Online Registration Form Check Meritorious Scholarships Scheme In Hindi - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Monday, April 13, 2020

मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम 2020:Medhavi National Scholarship Online Registration Form Check Meritorious Scholarships Scheme In Hindi


मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम 2020:Medhavi National Scholarship Online Registration Form Check Meritorious Scholarships Scheme In Hindi

मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम 2020:Meritorious national scholarship scheme 2020


मेधावी नैशनल स्कॉलरशिप स्कीम 2020: 10वीं पास छात्रों के लिए स्कॉलरशिप, मिलेंगे 14000 रुपये महीने







मानव संसाधन और विकास मिशन ने मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 10वीं पास कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।  ऑनलाइन फॉर्म भरने अन्य सारी जानकारी हमने आपको नीचे बता रखी है इसके अलावा official नोटिफिकेशन भी नीचे दिया गया जिसे डाउनलोड करके आप संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं छात्रवृत्ति 10 दिन के अंदर अंदर आपके खाते में सीधे डाल दी जाएगी यह छात्रवृत्ति सभी कक्षाओं के लिए दी जाएगी चाहे आप किसी भी कक्षा में हो लेकिन दसवीं से पास होना जरूरी है


मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम 2020:Medhavi National Scholarship Online Registration Form Check Meritorious Scholarships Scheme In Hindi
योग्यता 
आवेदक 10 वीं पास होना चाहिए या मैट्रिक / 12 वीं / स्नातक डिग्री / पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री-धारक आवेदन कर सकते हैं।। आवेदक की आयु 16 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
​लाभ

स्कॉलरशिप को 4 प्रकार में बांटा गया है। सबमें स्कॉलरशिप की रकम अलग-अलग है।
* टाइप ए स्कॉलरशिप उन आवेदकों को दी जाएगी जिनके 60 फीसदी या उससे ज्यादा नंबर आए हैं। इस श्रेणी में पहले महीने में 8 हजार, दूसरे महीने में 4 हजार और तीसरे महीने में 2 रुपये स्कॉलरशिप के तौर पर मिलेंगे।
* टाइप बी स्कॉलरशिप उन आवेदकों को दी जाएगी जिनके 50 से 60 फीसदी नंबर आए हैं। इस श्रेणी में पहले महीने में 3 हजार, दूसरे महीने में 2 हजार रुपये और तीसरे महीने में 1 हजार रुपये स्कॉलरशिप के तौर पर मिलेंगे।
* टाइप बी स्कॉलरशिप उन आवेदकों को दी जाएगी जिनके 40 से 50 फीसदी नंबर आए हैं। इस श्रेणी में पहले महीने में 1 हजार, दूसरे महीने में 1 हजार रुपये और तीसरे महीने में 1 हजार रुपये स्कॉलरशिप के तौर पर मिलेंगे।
* 35 फीसदी से लेकर 40 फीसदी के बीच नंबर लाने वाले आवेदकों की फीस 100 फीसदी रिफंड की जाएगी और उनको एकबारगी 300 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।

महत्वपूर्ण तिथि-
आवेदन की शुरुआती तारीख: 15 फरवरी, 2020
आखिरी तारीख: 31 मार्च, 2020

परीक्षा की तारीख:सबसे बड़ी बात यह है कि परीक्षा भी आपको घर बैठे ही देनी है परीक्षा से पहले आपको मॉक टेस्ट भी दिया जाएगा जिसमें आप परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकते हो ऑनलाइन आवेदन करने के बाद में आपको एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी परीक्षा की तारीख 26 अप्रैल, 2020 है पासिंग मार्क लाने वाली सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी परीक्षा एकदम सरल होगी परीक्षा आपको घर बैठे ही देनी होगी सिलेबस नीचे दिया गया है जहां से आप पूरा डाउनलोड कर सकते हैं


रिजल्ट की तारीख:परीक्षा होने के परीक्षा होने के बाद में आप का रिजल्ट घोषित किया जाएगा परीक्षा के तुरंत 4 दिन बाद में ही आपका रिजल्ट 30 अप्रैल 2020 को घोषित किया जाएगा

अन्य जानकारी 
* ऐप्लिकेशन फीस के तौर पर 300 रुपये जमा करना होगा जो कैंडिडेट्स के चयन के बाद वापस हो जाएगा।
* पेपर में चार सेक्शन होंगे। रीजनिंग, क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड, जनरल स्टडीज और इंग्लिश।
* एग्जाम की अवधि 18 मिनट होगी।
* इंग्लिश सेक्शन को छोड़कर बाकी सभी सेक्शन के सवाल हिंदी में भी उपलब्ध होंगे।
* गलत जवाब होने पर एक तिहाई अतिरिक्त अंक कट जाएंगे
Note-पेपर में पासिंग मार्क लाने वाले छात्र को भी छात्रवृत्ति दी जाएगी इसके लिए ऑनलाइन एग्जाम होगा। स्कॉलरशिप एग्जाम का रिजल्ट जल्द जारी होगा और तेजी से छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।

मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम 2020:Medhavi National Scholarship Online Registration Form Check Meritorious Scholarships Scheme In Hindi



ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्‍लिक करें


पेज खुलने के बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप का ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें
ऐप इंस्टॉल होने के बाद आवेदन भरना शुरू करें
सारी जरूरी डीटेल्स भर दें और ऐप्लिकेशन जमा कर दें



सिलेबस-
Swabhiman Scholarship Examination Details –स्वाभिमान छात्रवृत्ति परीक्षा 26 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। यह MCQs आधारित परीक्षा होगी, जिसमें 40 प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में आयोजित की जाएगी। परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है:
SubjectNo of questionsMarksDuration of exam
Reasoning111118 minutes
Quantitative Aptitude1111
General Studies99
English99



No comments:

Post a Comment

Latest Notifications