Delhi Police 5846 Constable Recruitment 2020 Online Application Form Delhi Police 5846 Constable Recruitment 2020 Online Application Form - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Monday, September 7, 2020

Delhi Police 5846 Constable Recruitment 2020 Online Application Form


Delhi Police  Constable Recruitment 2020 Online Application Form

Delhi Police Constable Recruitment 2020


दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 का official notification जारी कर दिया गया है दिल्ली पुलिस कॉस्टेबल भर्ती में फिजिकल, शारीरक मापदंड इसके साथ ही दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 में सिलेबस क्या रहेगा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 कितने पदों पर आएगी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में योग्यता क्या रहेगी दिल्लीली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के ऑनलाइन फॉर्म 1 अगस्त 2020 से 7 सितंबर 2020 तक भरे जाएंगे इसकीी परीक्षा 27 नवंबर 2020 से 12 दिसंबर 2020 तक चलेगी Delhi Police Constable Recruitment 2020 for 5846 Vacancy Online Application Form दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 दिल्लीीीीीी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के 5840 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगेे ग हैं  जिनमें से 3433 रिक्तियां कांस्टेबल EXE – पुरुष, 226 कांस्टेबल EXE – पुरुष पूर्व सैनिक (अन्य) के लिए हैं, 243 कांस्टेबल (EXE) पुरुष पूर्व सैनिक कमांडो के लिए हैं, 1944 कांस्टेबल EXE महिला के लिए हैं. दिल्ली पुलिस ने बंपर भर्ती निकाली है. इसके तहत 5846 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. Delhi Police Constable Recruitment 2020 के लिए पुरुष और महिलाएं, दोनों वर्गों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

Delhi Police Constable Recruitment 2020 Age Limit


 तीन साल बाद दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भर्ती  का मौका आया है। एसएससी व दिल्ली पुलिस में करीब 5846 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसमें महिलाओं के लिए भी अलग से पद आरक्षित किए गए हैं। पुरुष के लिए 18-25 वर्ष, महिला के लिए 18-25 की आयु निर्धारित है। ओबीसी को तीन वर्ष और एससी व एसटी को पांच वर्ष की छूट मिलेगी। इसमें शारीरिक दक्षता व मेडिकल प्रक्रिया दिल्ली पुलिस देखेगी तो परीक्षा एसएससी कराएगा ।


Delhi Police Constable Bharti 2020 Vacancy Details

कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव (पुरुष) ओपन कैटेगरी – 3433 पद
कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव (पुरुष) पूर्व कर्मी (अन्य) – 226 पद
कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव (पुरुष) पूर्व कर्मी (कमांडो) – 243 पद
कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव (महिला) – 1944 पद
कुल पदों की संख्या – 5,846
इनमें से सामान्य श्रेणी के लिए कुल पदों की संख्या – 2,801
आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए कुल पदों की संख्या – 583
ओबीसी वर्ग के लिए कुल पदों की संख्या – 1,123
एससी के लिए कुल पद – 1,037
एसटी के लिए कुल पद – 302


Delhi Police Constable Vacancy 2020 Education qualification

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 मूल जानकारी
पोस्ट: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020
नौकरी करने का स्थान: दिल्ली
योग्यता: 12 वीं पास
आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन आवेदन करें


आवेदन ऑनलाइन ही होंगे। अभ्यर्थी ww.ssconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी सिर्फ एक ही आवेदन कर सकता है। अगर कोई भी गड़बड़ी हुई तो आवेदन निरस्त हो जाएगा। आवेदन शुल्क 100 रुपए है। आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूरी किया गया है, यह शारीरिक दक्षता के समय मांगा जाएगा। 
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 पोस्ट और योग्यता
कांस्टेबल-10+2 पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से (फॉर्म भरते समय
सब इंस्पेक्टर
ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से (फॉर्म भरते समय)

दिल्ली पुलिस एसआई एंड कांस्टेबल सैलरी 2020

दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की अगर सैलरी की बात करें तो सब इंस्पेक्टर की सैलरी रु 35,400- 1,12,4OOहोती है। जबकि कांस्टेबल की बात करें तो उनकी सैलरी रु 21,700- 69,100 है।
दिल्ली पुलिस रिक्रूटमेंट ऑनलाइन फॉर्म 2020
दिल्ली पुलिस रिक्रूटमेंट 2020 के फॉर्म्स अभी अवेलेबल नहीं हैं पर यह फॉर्म्स दिल्ली पुलिस के ऑफिसियल पोर्टल पे अवेलेबल होते हैं।
इस फॉर्म को भरने के लिए सारे कैंडिडेट्स को रु 100 की एप्लीकेशन फीस देनी होती है पर यह फीस महिलाओं, एससी ,एसटी कैंडिडेट्स को नहीं देनी पड़ती है।


Delhi Police 5846 Constable Recruitment 2020 Selection Process






  • Written Test (Computer Based Test) – 1oo Marks
  • Physical Test (PET/PST) – Qualifying Nature
  • Interview & Documents Verification – Qualifying Nature

Delhi Police Constable Recruitment 2020 Application Fees

  • Rs 100/-.

Delhi Police Constable Recruitment 2020 Physical Standards



Constables (Executive) Male:
  • Height-170 cm (165 cm for ST)
  • Chest – 81cm-85cm (76cm-80cm for ST)
Constables (Executive) Female:
  • Height -157 cm (155 cm for SC/ST)

Delhi Police Constable Recruitment 2020 Salary

  • Rs.5,200/- Rs.20,200/- Per Month + Grade Pay of Rs.2,000/-

Delhi Police Constable Recruitment 2020 Exam Date


दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की एग्जाम 27 नवंबर 2020 से 14 दिसंबर 2020 तक चलेगी प्रवेश पत्र परीक्षा से 7 या 15 दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर पर अपना प्रवेश पत्र लेकर ही पहुंचे



Delhi Police Constable Recruitment 2020 Document

दिल्ली पुलिस रिक्रूटमेंट 2019 के लिए आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करने पड़ेंगे जैसे की – 
  • जन्म की तारीख के लिए मैट्रिक प्रमाण पत्र।
  • डिप्लोमा / डिग्री / 10 + 2 जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र।
  • BCA / BCB / SC / ST / OBC जैसे कास्ट सर्टिफिकेट।
  • पहाड़ी क्षेत्र के प्रमाण पत्र।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • DESM उम्मीदवार प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड।
  • वार्ड प्रमाण पत्र।
  • दिल्ली पुलिस एडमिट कार्ड।
  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए NOC /डिस्चार्ज सर्टिफिकेट।

दिल्ली पुलिस कॉस्टेबल भर्ती 2020 सिलेबस

दिल्ली पुलिस एग्जाम के डिफरेंट सब्जेक्ट्स के लिए यह सिलेबस है :
सामान्य ज्ञान
  • भारतीय संविधान।
  • भारतीय भूगोल।
  • इतिहास – भारत और विश्व।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था।
  • विज्ञान प्रौद्योगिकी।
  • भारतीय राजव्यवस्था।
  • पर्यावरण के मुद्दें।
  • करंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय, आदि।
संख्यात्मक क्षमता
  • अंकगणित
  • बीजगणित
  • ज्यामिति
  • क्षेत्रमिति
  • सांख्यिकीय चार्ट
  • त्रिकोणमिति आदि।
तर्क क्षमता
  • सिलोजिसटिक रीजनिंग।
  • सिमिलरटीज एंड डिफरेंसेस
  • डिसिशन मैकिंग।
  • स्पेसिअल ओरिएंटेशन ।
  • डिस्क्रिमिनेशन
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • स्पेसिअल विजुअलाईजेसन।
  • एनालीसिस
  • जजमेंट
  • अरिथमेटिक रीजनिंग
  • अरिथमेटिकल नंबर सीरीज
  • ऑब्जरवेशन
  • विजुअल मेमोरी।
  • रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स
  • कोडिंग और डिकोडिंग।
  • स्टेटमेंट कन्क्लूज़न
  • नॉन वर्बल सीरीज
  • वर्बल एंड फिगर क्लासिफिकेशन
  • एनोलॉजीज़ आदि।

Online Form Start
1 August 2020
  Online Form End
7 September 2020
 Official Notification
Online Form

दिल्ली पुलिस पदों की संख्या का ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें







No comments:

Post a Comment

Latest Notifications