Rajasthan Aapki Beti Yojana 2020 online form pdf राजस्थान आपकी बेटी योजना 2020
Rajasthan Aapki Beti Yojana 2020 की शुरुआत 2018 में राजस्थान सरकार द्वारा की गई सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को आर्थिक रूप से मदद प्रदान की जाती है जो छात्राएं कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक अध्ययनरत है यह योजना उन छात्राओं के लिए है जिनके माता-पिता में से किसी एक का निधन हो गया हो या दोनों का निधन हो गया है जब सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया तब इस योजना में कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक 1100, रुपए तथा कक्षा 9 से लेकर 12 वी तक 1500 रुपए प्रदान किए जाते थे लेकिन अब इस योजना में आर्थिक राशि को बढ़ावा देते हुए कक्षा 1 से लेकर 8 तक की कक्षाओं में 2100 रुपए और कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक 2500 रुपए प्रदान किए जाते हैं.
राजस्थान आपकी बेटी योजना 2020 का उद्देश्य
सरकार ज्यादा से ज्यादा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों को भी शिक्षा प्रदान करना चाहती है किसी भी परिवार में जब किसी माता पिता में से एक की मृत्यु हो जाती है तो उनके बच्चों का पढ़ना मुश्किल हो जाता है जिसके लिए सरकार ने बच्चों की पढ़ाई का खर्च देने के लिए आपकी बेटी योजना लागू कर रखी है और अब तो इस योजना में सहायता राशि भी बढ़ा दी गई है
राजस्थान आपकी बेटी योजना 2020 के लिए पात्रता
यही योजना केवल गरीब परिवारों की लड़कियों के लिए हैराजस्थान आपकी बेटी योजना 2020 के लिए छात्रा का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है. इसके साथ ही उसके माता या पिता दोनों में से किसी एक का निधन हो गया हू
राजस्थान आपकी बेटी योजना 2020 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो
- बीपीएल राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- गत वर्ष का परीक्षाफल आदि।
Rajasthan Apki Beti Yojana के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक से संपर्क कर सकते हो।
फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
अरे क्या राशी दे रहे हो भैया इतना खर्चा तो डोकोमेन्टस बनाने मे ही पूरे हो जायेगे ये राजस्थान है राजस्थान 50 वर्षो से वसुधरा ओर गहलोत ही cm है यहा कुछ भी चेन्ज नही हुआ है डोकोमेन्टस बनाने के लिए 10-10 बार चक्कर काटने पङते है ओर उपर से पैसे भी देने पङते है हुङत
ReplyDeleteYE SAHAYATA NHI MAJAK H
ReplyDeleteINKO PAISE HI LAGANE H TO INFRASTRUCTURE PE LAGAO
WO TO PAISE H NHI INKE PAS
YE BAKLOL YOJNA ME PAISE LAGA RAHE H
हमारे पड़ोस में किसी के साथ अगर ऐसी घटना घट जाती है तो हम उसे ₹10 की सहायता भी नहीं कर सकते हैं सिर्फ यह बातें बोलने में अच्छी लगती सरकार जो सहायता प्रदान कर रही है तो अच्छी है
ReplyDelete