Rajasthan UPComing Vacancy 2020:Government Jobs in Rajasthan 2020 Apply Online Rajasthan UPComing Vacancy 2020:Government Jobs in Rajasthan 2020 Apply Online - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Thursday, July 2, 2020

Rajasthan UPComing Vacancy 2020:Government Jobs in Rajasthan 2020 Apply Online


Rajasthan UPComing Vacancy 2020:Government Jobs in Rajasthan 2020 Apply Online


#Jaipur: बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर

शिक्षा विभाग में अगले दो माह में हो सकती करीब 20 हजार भर्तियां, इसके अलावा भी निकाली जाएंगी 34 हजार नई भर्तियां, अगले दो माह में भर्तियों में वरिष्ठ अध्यापक के 8508 पद, स्कूल व्याख्याता के 5000 और LDC..









मंत्री डोटासरा ने कहा- 31 हजार पदों के लिए रीट की विज्ञप्ति और कैलेंडर जल्द 3000 स्कूल लेक्चरर पदों पर भर्ती निकालेंगे


20 लाख से ज्यादा ट्वीट करके अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से 3 महीने से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को शिक्षा मंत्री फेसबुक पर लाइव आए और उन्होंने हर भर्ती की स्टेट्स रिपोर्ट रखी। यह पहली बार है, जब कोई मंत्री भर्तियों की जानकारी देने सोशल मीडिया में आया। 55 हजार से ज्यादा लोगों ने सवाल पूछे और सुझाव दिए। शिक्षा मंत्री ने कहा-आरपीएससी अध्यक्ष से स्कूल लेक्चरर भर्ती के रिजल्ट की बात की थी, जिसके बाद परिणाम जारी करने शुरू कर दिए गए हैं।
5 हजार पदों के मुकाबले डेढ़ गुना अभ्यर्थियों की सूची जारी करेंगेे। सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती-2016 का रिशफल पर भी फैसला लिया जा चुका है। शुक्रवार तक शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रीट-2020 की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 31 हजार पदों के लिए जल्द ही विज्ञप्ति व कैलेंडर जारी कर देंगे। परीक्षा समय पर ही कराई जाएगी। उन्होंने दावा किया कि 2018 के वरिष्ठ अध्यापकों की नियुक्ति का कार्य जल्द शुरू होगा। जबकि तीन हजार व्याख्याताओं की भर्ती भी जल्द निकाली जाएगी।

सवाल- सीधी भर्ती 2012 के बाकी पदों पर नियुक्ति कब तक होगी?
जवाब
 -ग्रेड थर्ड शिक्षक सीधी भर्ती-2012 के 39544 पदों में से 3227 पर नियुक्तियां दी जा चुकी है। पंचायतीराज विभाग की ओर से हाईकोर्ट के निर्णयों की पालना करना या एसएलपी दायर करने का निर्णय लिया जाना है।
सवाल- अंग्रेजी विषय की प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति कब होगी?
15306 पदों के लिए ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-2016 कराई गई थी। अंग्रेजी विषय के लिए कोर्ट ने प्रतीक्षा सूची जारी करने के निर्देश दिए थे। सरकार इस मामले में एसएलपी दायर कर चुकी है। फैसला आने पर कार्रवाई होगी।
सवाल- ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-2018 में कई विवाद हैं, उन पर क्या कहा?
तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती-2018 की भर्ती 54000 पदों के लिए कराई गई थी। लेवल प्रथम (टीएसपी) में टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके रीट में 36 प्रतिशत या इससे अधिक अंक थे तथा 60 प्रतिशत से कम अंक थे को कोर्ट द्वारा अनारक्षित वर्ग की रिक्तियों के विरुद्ध चयन करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, टीएसपी एरिया के सामान्य वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके रीट में 60 प्रतिशत से कम अंक थे, इस मामले में डीबी दायर की गई है। 26 जून को कमेटी द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाना है। भर्ती में वाणिज्य स्नातक (आर्थिक प्रशासन एवं वित्तीय प्रबंधन विषय को अर्थशास्त्र के समान मानकर) अभ्यर्थियों को द्वितीय लेवल सामाजिक अध्ययन के पद पर नियुक्ति देने के न्यायालय द्वारा निर्देश दिए गए, इस मामले में भी डीबी दायर की गई है। रिक्त रहे 534 पदों पर चयन रिशफल व प्रतीक्षा सूची जारी करने के लिए सरकार प्रयासरत है। भर्ती में न्यायालय द्वारा नॉन टीएसपी क्षेत्र से टीएसपी क्षेत्र में विवाहित होकर गई महिलाओं को नियुक्ति देने के निर्देश दिए गए हैं, जिसकी पालना में 180 अभ्यर्थियों को जिला आवंटन किया जा चुका हैै।
सवाल- स्कूल लेक्चरर-2018 का मामला?
जवाब -- विभिन्न भर्तियों में भूतपूर्व सैनिकों के प्रकरणों के संबंध में आरपीएससी को मजबूत पैरवी से प्रकरणों के निस्तारण के लिए लिखा गया है।
सवाल- पीटीआई-2018 में नियुक्ति कब?
जवाब - पीटीआई ग्रेड थर्ड माध्यमिक शिक्षा विभाग-2018 परीक्षा 4655 पदों के लिए कराई गई थी। शेष 228 पात्र अभ्यर्थियों को जल्द ही जिला आवंटन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शेष 154 अभ्यर्थियों के आवेदन चयन बोर्ड से प्राप्त होते ही कार्रवाई होगी।
सवाल- वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2013 में नव चयनितों को नियुक्ति कब मिलेगी?
जवाब - वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती-2013 में कोर्ट के निर्णय अनुसार शेष 583 नव चयनितों को नियुक्ति प्रदान करने के लिए पत्रावली वित्त विभाग के पास प्रक्रियाधीन है




प्रमुख विभागों में कितने पद खाली है चिकित्सा विभाग 33712 पशुपालन 11887 पीडब्ल्यूडी 1453 आरसीडीएफ 2636 पुलिस विभाग 15546 अभियोजन 1778 वन विभाग 3480 राजस्व विभाग 5858 ए पीएचडी 4337 खानी बाग 1947 आयुर्वेदिक 4241 विभाग 1882 आईटी 2190 1778 जल संसाधन 3006 में प्रारंभिक शिक्षा 369073 ग्रामीण विकास 15230 संस्कृत शिक्षा 4015 उच्च शिक्षा 2788 कृषि विभाग 2701 कॉलेज आयुक्तालय 6504 महिला एवं बाल विकास 2922 एस एम एस कॉलेज 2941 वाणिज्य कर विभाग 1630 ऊर्जा विभाग प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय


किस-किस विभाग में कब कब कब चालू होंगे इसकी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

वहीं राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा है कि राजस्थान में कितने पद खाली होने के बावजूद सरकार गंभीर नहीं है राजस्थान में पुलिस पटवारी अन्य पदों पर भर्तियां निकाली है लेकिन या भर्तियां बहुत कम है उपेन यादव ने कहा कि 67073 पदों पर पिछले 2 सालों से नियुक्तियां प्रक्रिया चल रही है 33829 भर्तियां निरस्त हो चुकी है



शिक्षक संवर्ग में सबसे ज्यादा रिक्त पद है प्रधानाचार्य के 749 प्रधानाध्यापक 979 व्याख्याता 10875 वरिष्ठ अध्यापक 12834 अध्यापक लेवल फर्स्ट 4520 अध्यापक लेवल सेकंड 4840 सहायक कर्मचारी 16864 कनिष्ठ सहायक 7141 सहायक 1133 पद खाली पड़े हैं शिक्षा विभाग को दुरुस्त करने के लिए इन पदों को भरा जाना आवश्यक है





Rajasthan UPComing Vacancy 2020:राजस्थान में विभाग वार खाली पड़े पदों की संख्या चिकित्सा विभाग शिक्षा विभाग गृह विभाग पंचायत राज विभाग उर्जा विभाग

राजस्थान में गहलोत सरकार ने बजट भाषण 2019 में 75000 भर्तियों की घोषणा की थी इसके साथ ही नए बजट 2020 में भी 53000 से अधिक पदों की घोषणा की है अभी भी सभी विभागों में बहुत ज्यादा पद खाली पड़े हैं प्रदेश के अलग-अलग विभागों में वर्तमान में कुल 294114 पद खाली है इनमें सबसे ज्यादा शिक्षा चिकित्सा और ऊर्जा विभाग के हैं मंत्री बीडी कल्ला कहां की जितने भी खाली पड़े पद हैं उनको जल्द से जल्द भरा जाएगा और बेरोजगार युवाओं को प्रक्रिया भर्तियों में नियुक्ति दी जाएगी




सरकारी भर्तियों के सवाल पर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि 75000 भर्तियों की घोषणा की गई है उनमें से हमने काफी भर्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी है इसके साथ ही पिछली सरकार ने जिन को नियुक्तियां नहीं दी गई थी हमने उनकी भी कार्य शुरू कर दिया है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पिछले बजट घोषणा में 75594 बच्चे की घोषणा की गई थी प्रक्रिया दिन भर्तियों में से 24597 में परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं 592 भर्तियों में साक्षात्कार प्रस्तावित है तथा 7023 परीक्षा आयोजित हो चुकी है और परिणाम आना बाकी है इसके अतिरिक्त 23936 वर्षों के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं तथा 7281 भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया जाना प्रस्तावित है उन्होंने बताया कि 18940 भर्तियों के प्रकरण न्यायालय में लंबित है पूर्वर्ती सरकार द्वारा 5 साल में कुल 206764 भर्तियों की विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसमें से नियुक्तियां मात्र 104482 पदों पर दी गई 33830 विद्यालय सहायकों की नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन को भी पूर्व सरकार द्वारा वापस लिया गया था

Rajasthan UPComing Vacancy 2020:राजस्थान में विभाग वार खाली पड़े पदों की संख्या चिकित्सा विभाग शिक्षा विभाग गृह विभाग पंचायत राज विभाग उर्जा विभाग
माध्यमिक शिक्षा इस वर्ष सेवानिवृत्त होने से खाली होने वाले पदों की संख्या बढ़ेगी 18715 पद बनने के बाद भी 67652 पद रिक्त माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश में 18715 विभिन्न पदों पर डीपीसी का सीधी भर्ती करने के बावजूद भी विभिन्न वर्गों के 67652 पद रिक्त हैं और यह आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है




आज की ऑफिशियल न्यूज़ को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें





67652 पदों की न्यूज़ को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें


No comments:

Post a Comment

Latest Notifications