घर बैठे फ्री पैन कार्ड बनाएं 10 मिनट में:Now, get a free PAN card in just 10 minutes how to apply घर बैठे फ्री पैन कार्ड बनाएं 10 मिनट में:Now, get a free PAN card in just 10 minutes how to apply - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Friday, October 15, 2021

घर बैठे फ्री पैन कार्ड बनाएं 10 मिनट में:Now, get a free PAN card in just 10 minutes how to apply


Now, get a free PAN card in just 10 minutes how to apply:घर बैठे फ्री पैन कार्ड बनाएं 10 मिनट में



अभी तक आप पैन कार्ड बनवाने के लिए दो पेज का फॉर्म भरते थे और महीनों तक इंतजार करते थे। आपकी इस समस्या का समाधान अब सरकार ने कर दिया है। आयकर विभाग ने नई सुविधा पेश की है जिसके तहत आधार कार्ड की मदद से सिर्फ 10 मिनट में पैन कार्ड बनवाया जा सकता है। इसके साथ ही आप पैन कार्ड को घर बैठे बना सकते हैं इसके लिए सरकार ने किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं रखा है अब पैन कार्ड बिल्कुल निशुल्क बनेगा जहां पहले आपको ईमित्र या किसी कंप्यूटर की दुकान से पैन कार्ड बनवाना पढ़ता था वहीं अब आप निशुल्क घर बैठे मात्र 10 मिनट में पैन कार्ड बना सकते हैं इसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी दे रहे हैं नीचे आपको डायरेक्ट पैन कार्ड बनाने का लिंक भी दिया है जहां से आप पैन कार्ड बना सकते हैं



अगर आपका पैन कार्ड बना हुआ है तो आप परिवार के अन्य सदस्य का भी पैन कार्ड बना सकते हैं


घर बैठे फ्री पैन कार्ड बनाएं 10 मिनट में:Now, get a free PAN card in just 10 minutes how to apply


पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज है जिसे स्थायी खाता संख्या (Permanent Account Number) भी कहा जाता है। जिस तरह आधार कार्ड आपके लिए जरूरी है, उसी तरह पैन कार्ड भी बहुत जरूरी है। पैन कार्ड किसी भी बैंक में खाता खोलने, राशि निकालने या जमा करने, या आयकर देने वालों की पहचान के लिए महत्वपूर्ण कार्य करता है। इसके साथ ही किसी भी वित्तीय दस्तावेजों या लेनदेन के साथ पैन कार्ड की जानकारी डालना अतिआवशयक है। 

पैन कार्ड में एक अल्फान्यूमेरिक 10 अंको की संख्या होती है जो की इनकम टैक्स विभाग (आयकर विभाग) द्वारा निर्धारित किया जाता है। पैन कार्ड को आइडेंटिटी प्रूफ (पहचान पत्र) के तौर पर भारत में कही भी किसी भी जगह लगाया जा सकता है।

इस पोस्ट को अन्य लोगों के साथ में शेयर करें ताकि सभी अपना निशुल्क पैन कार्ड बना सके और इसका लाभ उठा सकें

आइए जानते हैं पैन कार्ड किन कामों के लिए आवश्यक है।

  • बैंक में खाता खोलने के लिए।
  • राशि निकालने या जमा करने के लिए।
  • टैक्स का भुगतान करने के लिए।
  • होटल में 25,000 रुपये से अधिक के बिल के लिए।
  • पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में 50,000 रुपये से अधिक की नकदी जमा करने के लिए।
  • वित्तीय संस्थान में फिक्स्ड डिपॉजिट में 50,000 रुपये से अधिक की धनराशि जमा करने के लिए।
  • एक लाख से ज्यादा की सिक्योरिटी की खरीद के लिए।
  • म्यूचुअल फंड्स यूनिट्स की खरीद पर किए जाने वाले 50,000 रुपये या इससे अधिक के भुगतान के लिए।
  • कंपनी के डिबेंचर या बॉन्ड खरीदने के लिए।
  • क्रेडिट व डेबिट कार्ड लेने के लिए।

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Now, get a free PAN card in just 10 minutes how to apply Process

सबसे पहले आप नीचे एक पैन कार्ड बनाने का लिंक दिया है जिस पर आप को क्लिक करना है जिससे आप आयकर विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे इसके बाद बायीं ओर दिख रहे "Instant PAN through Aadhaar" के विकल्प पर क्लिक करें।





इसके बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे जिनमें "Get New PAN" और "Check Status/Download PAN" शामिल हैं। इनमें से  "Get New PAN" पर क्लिक करें।






इसके बाद अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा कोड को डालें। इसके बाद आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद ई-मेल आईडी डालें और पैन कार्ड के लिए जानकारी भरें और नीचे दिए गए submit Pen Request पर क्लिक करें अब आपको पैन कार्ड का एक adknowledgement नंबर प्राप्त होगा अब आपका पैन कार्ड तैयार हो चुका है 




पैन कार्ड को डाउनलोड कैसे करें
अब हम आपको बताएंगे कि आपका बना हुआ पैन कार्ड आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं

फॉर्म भरने के बाद आपको आपका पैन नंबर मिल जाएगा जिसे आप पीडीएफ फॉर्मेट में बिल्कुल निशुल्क डाउनलोड कर सकेंगे। अप्लाई करने के बाद इसी वेबसाइट से आप "Check Status/Download PAN" के विकल्प पर क्लिक करें जिसका लिंक हमने नीचे दे रखा है इसके बाद आप अपना आधार नंबर और कैप्चा भरें अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें अब डाउनलोड पैन कार्ड पर क्लिक करें और अपना पैन कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें पीडीएफ के पासवर्ड लगा होता है जिसे आप अपनी डेट ऑफ बर्थ से खोल सकते हैं


फ्री में अपना पैन कार्ड बनाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें



अपने बने हुए पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें




AN card in just 10 minutes how to apply,income tax india free pan card,income tax india free pan card apply,income tax india free pan card apply online,instant pan card,pan card download,income tax free pan card,link aadhar to pan card,e filing pan card मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं,ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं,पैन कार्ड फॉर्म कैसे भरे,पैन कार्ड online,पेन कार्ड बनाना है कैसे बनेगा,पैन कार्ड कहां बनता है,पैन कार्ड कितने दिनों में आता है,पैन कार्ड कैसे बनवाएं,पैन कार्ड कितने दिन में बनेगा How to make a PAN card from mobile, how to make a PAN card online, how to fill a PAN card form, how to make a PAN card online, how to make a PAN card, where a PAN card is made, how many days a PAN card comes, how to make a PAN card, PAN In how many days will the card be made


इस आर्टिकल के माध्यम से सभी को जागरूक करना है किसी भी बदलाव के लिए पूर्ण अधिकार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को है यह आर्टिकल सिर्फ एजुकेशन परपज के लिए लिखा गया है

No comments:

Post a Comment

Latest Notifications