Bihar Scholarship 2020 Bihar Scholarship k Paise kese Check kre 1 से 12वीं कक्षा तक छात्रवृत्ति पैसा कैसे चेक करें Bihar Scholarship 2020 Bihar Scholarship k Paise kese Check kre 1 से 12वीं कक्षा तक छात्रवृत्ति पैसा कैसे चेक करें - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Friday, April 2, 2021

Bihar Scholarship 2020 Bihar Scholarship k Paise kese Check kre 1 से 12वीं कक्षा तक छात्रवृत्ति पैसा कैसे चेक करें


Bihar Scholarship 2020 Bihar Scholarship k Paise kese Check kre 1 से 12वीं कक्षा तक छात्रवृत्ति पैसा कैसे चेक करें



Scholarship scheme for students of Bihar class 1 to 12 बिहार कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना
 कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के खातों में छात्रवृत्ति भेजने का निर्देश दिया गया है. बिहार के सरकारी और सरकार संपोषित विद्यालयों में पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को लाभुक योजनाओं की राशि उनके खाते में 31 मार्च तक चली जाएगी. सरकार द्वारा साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन और किशोरी स्वास्थ्य जैसी योजनाओं की राशि उन्हें दी जाएगी जिनकी उपस्थिति 75 फीसदी होगी. शिक्षा विभाग ने पहली बार लाभुक योजनाओं की राशि राज्य मुख्यालय से ही सीधे विद्यार्थियों के खाते में डालने की व्यवस्था की है. इसके लिए मेधा सॉफ्ट नामक एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. जिलों में स्कूलवार दावों की फिलहाल जांच चल रही है. इस सॉफ्टवेयर में एक-एक बच्चे का ब्योरा अपलोड किया गया है.




Bihar Scholarship 2020 Bihar Scholarship k Paise kese Check kre 1 से 12वीं कक्षा तक छात्रवृत्ति पैसा कैसे चेक करें

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण सभी कोटि की अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में एकमुश्त ₹10000 दिए जाएंगे. यह राशि सीधे छात्रा के अकाउंट में भेजी जाएगी. इसके लिए छात्रा का अकाउंट नंबर, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
मुख्यमंत्री बालक/ बालिका (10th पास) प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री मेघावृति योजना के लिए विद्यार्थी के पास खुद का बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और फैमिली इनकम सर्टिफिकेट होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट को देखें.




Bihar Scholarship 2020 Bihar Scholarship k Paise kese Check kre 1 से 12वीं कक्षा तक छात्रवृत्ति पैसा कैसे चेक करें


Bihar Scholarship 2020 :  सरकार ने घोषणा की 1 से 12वीं तक, मुख्यमंत्री कन्यादान उत्थान योजना, एवं पेंशन बकाया पैसा सब के खाते में भेजा जाएंगे। विभिन्न योजना इसका पैसा आपको खाते में भेज दिए जाएंगे जो इस प्रकार - मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि, (Bihar Scholarship) छात्रवृत्ति, साइकिल योजना, पोशाक योजना, कन्या स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, एवं पेंशन की भुगतान किए जाना है।
बिहार आईटीआई एडमिशन लेने व पूरी प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें
अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत आते हैं तो उसका पैसा कैसे चेक करते हैं कि scholarship खाता में आया है कि नहीं आया है जिसके बारे में बताने जा रहे हैं :-



पैसा देखने के लिए :-
  • Step 1 - गूगल में टाइप करें Study Govt Exam और सबसे पहला वाला लिंक को खोलें या आप सीधे नीचे दिए गए लिंक से भी चेक कर सकते हैं
  • Step 2 -  इसके बाद आपसे अकाउंट डिटेल्स मांगा जाएगा। आपको वही अकाउंट देना है, जिसमें आपका पैसा आने वाला है।  अकाउंट डिटेल्स देने के बाद आप कैप्चा फील करें और सर्च पर क्लिक करें।
  • अकाउंट में सरकार जरिये पैसे आए होंगे। तो विभिन्न योजनाओं का नाम आ जाएंगे एवं अगर नहीं आए होंगे तो no record find आ जाएंगे। 

स्कॉलरशिप आपके खाते में आई या नहीं देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Click



Bihar Scholarship 2020 Bihar Scholarship k Paise kese Check kre 1 से 12वीं कक्षा तक छात्रवृत्ति पैसा कैसे चेक करेंबिहार स्कॉलरशिप 2020|बिहार स्कालरशिप लास्ट डेट 2020|bihar scholarship list|बिहार स्कॉलरशिप फॉर्म|बिहार बोर्ड स्कालरशिप|कल्याण विभाग बिहार स्कालरशिप|बिहार बोर्ड फर्स्ट डिवीज़न स्कालरशिप 2020|bihar scholarship 2020 online|बिहार स्कालरशिप 2020 ऑनलाइन लास्ट डेट|bihar scholarship form 2020bihar scholarship 2020bihar scholarship 2020 onlineकल्याण विभाग बिहार स्कालरशिपछात्रवृत्ति के आवेदन फार्म biharबिहार बोर्ड स्कालरशिपबिहार स्कालरशिप 2020 ऑनलाइन लास्ट डेटबिहार स्कालरशिप लास्ट डेट 2020बिहार स्कॉलरशिप 2020बिहार स्कॉलरशिप  OBC/SC/STबिहार स्कॉलरशिप फॉर्म स्कॉलरशिप कैसे चेक करें 2020स्कॉलरशिप चेकस्कालरशिप बैलेंस चेक 2020स्कालरशिप स्टेटस चेक 2020स्कॉलरशिप कैसे चेक करें 2020स्कालरशिप चेक बैंक अकाउंटस्कॉलरशिप कैसे देखेंस्कालरशिप स्टेटस चेक 2020



No comments:

Post a Comment

Latest Notifications