Rajasthan Migrant Workers Online Registration Form 2020 Rajasthan Migrant Workers Online Registration Form 2020 - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Wednesday, May 13, 2020

Rajasthan Migrant Workers Online Registration Form 2020


Rajasthan Migrant Workers Online Registration Form 2020 at rajasthan.gov.in प्रवासी राजस्थानियों का रजिस्ट्रेशन शुरू 

अगर आप राजस्थान से बाहर किसी भी राज्य में फंसे हुए हैं तो राजस्थान सरकार ने आप की घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है आप घर बैठे इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन करने के बाद में आपके जहां आप रह रहे हो उस स्टेट से परमिशन लेकर आपको राजस्थान लाया जाएगा आपको Rajasthan Migrant Workers Online Registration Form 2020 at rajasthan.gov.in रजिस्ट्रेशन किस प्रकार से करना है वह प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे बता रहे हैं इसके साथ लिंक भी दे रहे हैं ताकि आप घर बैठे इसका रजिस्ट्रेशन कर सकें
अगर आपने रजिस्ट्रेशन कर दिया है तो आप जज्जी स्टेशन की स्टेटस यहां से चेक कर सकते हैं हमने नीचे दी इसका लिंक दे रखा है



 " सर्विस के लगाये गये फॉर्म का वर्तमान स्टेटस आप  उपरोक्त लिंक में आवेदक के मोबाइल नम्बर या रिसिप्ट नम्बर डाल के देख सकते हो ।

1.सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक को खोलना है जो आपको सीधा रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर ले जाए 
Registration Click

लिंक खोलने में कोई परेशानी आती है तो Refresh करके दोबारा ट्राई करें

2.लिंक को खोलने के बाद सबसे पहले अपना नाम दर्ज करना है जो आपके पहचान के प्रूफ में मैच करना जरूरी है
3.उसके बाद आपको अपनी लिंग का चयन करना है.
4.उसके पश्चात आपको अपनी उम्र भरनी है।
5.उसके बाद आपको अपना मोबाईल नम्बर भरना है जिस पर सबमिट करते समय ओटीपी आएगा इसलिए मोबाइल आपके पास होना चाइये।
6.उसके बाद आपके पास खुद का वाहन है तो yes का चयन करे अन्यथा no चयन करें खुद का वाहन है तो उसका प्रकार चयन करें कि दोपहिया है या चार पहिया।
7.उसके बाद आप कब रवाना होने वाले है उसकी तारीख चयन कर ले ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन के 3-4 दिन बाद कि ही चयन करें जिससे आप वहाँ से निकले उससे पहले आपको aprovl मिल जाए।
8.उसके बाद आप जहाँ जाना चाहते है राजस्थान में वहाँ का एड्रेस भरे गांव से है तो rural ओर शहर से है है तो urban पर सलेक्ट करके अपना जिला,तहसील,पंचायत समिति,ग्राम पंचायत और गांव सलेक्ट कर ल ओर पिन कोड भरकर अंग्रेजी मे अपने गांव या कॉलोनी एवं वार्ड नम्बर भर दे।
9.उसके बाद आप अभी वर्तमान में जहाँ है उस राज्य को सलेक्ट कर ले एवं जिले का चयन करके कॉलोनी ,एरिया का नाम व मकान नम्बर भर लेवे
10.उसके बाद नीचे चेक बॉक्स में क्लिक करके submit पर क्लिक कर दे यह करते ही आपने जो नम्बर दिया उस पर एक otp आया है वो लिखकर ok कर दे आपके पास स्क्रीन पर tokn नम्बर आ जायेगा जो अपने पास रख ले जिससे आप अपनी एप्लिकेशन का स्टेटस चेक कर सकेंगे 1-2 दिन में आपका एप्लिकेशन अगर सम्बंधित राज्य सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया जाएगा तो आपके पास मेसेज आ जायेगा ओर आप टोकन नम्बर लगाकर अपना पास डाउनलोड कर सकेंगे और खुद का वाहन नही है तो फोन कॉल द्वारा आपको कहा पर कितनी तारीख को बस मिलेगी उसकी जानकारी मिल जाएगी ।

रजिस्ट्रेशन किए हुए फॉर्म का स्टेटस देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


Raj Covid Info app से रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें

इस लिंक को शेयर अवश्य करें आपका एक शेयर किसी व्यक्ति को घर तक पहुंचा सकता है

किसी भी सरकारी योजना की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

अगर आपके कोई भी समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं हम आपका 5 से 10 मिनट में समाधान करने की कोशिश करेंगे


No comments:

Post a Comment

Latest Notifications