SJMS Samajik Nyay Adhikarita Vibhag Rajasthan Admission Online form 2020-21
राजस्थान सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के आवासीय छात्रावासों में ऑनलाइन प्रवेश 20 मई से ही शुरू हो चुके हैं छात्र छात्राओं को इसके बारे में नवीन जानकारी नीचे दी गई है जहां से आप संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
SJMS Rajasthan Admission 2020-21 Hostel & Residence School Apply Online Process
विभागीय छात्रावासों में नवीन प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र sso.rajasthan.gov.in एवं http://SIMS.rajasthan.gov.in पर आमंत्रित किये जायेगें.एक विद्यार्थी अधिकतम तीन छात्रावासों/ आवासीय विद्यालयों के लिये ऑनलाईन आवेदन कर सकेगा.
SJMS Rajasthan Admission 2020-21 Hostel & Residence School Eligibility for admission
- विद्यार्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है.
- आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में प्रवेश के लिये कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्रा एवं महाविधालय स्तरीय छात्रावासो में स्नात्तक एवं स्नात्तकोत्तर पाठयक्रमो में अध्ययनरत विधार्थियो को प्रवेश देय होगा.
- छात्र-छात्रा का चरित्र प्रमाण-पत्र विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित होना चाहिए.
- छात्रावास प्रवेश हेतु प्रथम वरियता बी.पी.एल. परिवार के छात्र-छात्रा को दी जायेगी.
- छात्र-छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 8.00 लाख रूपये से अधिक नही हो ₹8 लाख से अधिक आय होने पर वह इसके लिए अपात्र होंगे.
Samajik Nyay Adhikarita Vibhag Admission Documents required for admission
- ई.मेल आईडी
- मोबाइल नम्बर,
- आधार नम्बर/यूआई.डी. अथवा आधार ई.आई.डी. रसीद,
- जन आधार नम्बर , मूल निवास प्रमाण-पत्र,
- गत वर्ष की अंक तालिका,
- जाति प्रमाण-पत्र,
- बीपीएल प्रमाण-पत्र (केवल बीपीएल के लिये),
- निःशक्तता प्रमाण-पत्र (केवल विशेष योग्यजन के लिये),
- आय प्रमाण-पत्र (गैर बीपीएल हेतु), माता और पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र (केवल अनाथ बालक/बालिका के लिये),
- पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र (केवल विधवा के बालक/बालिका के लिये), पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र (विधवा आवेदकों के लिये),
- राजस्थान के निष्क्रमणीय पशुपालक होने का प्रमाण-पत्र (केवल निष्क्रमणीय पशुपालकों के आवासीय विद्यालय के लिये) एवं राज्य के भिक्षावृति एवं अवांछित वृतियों में लिप्त परिवार होने का प्रमाण-पत्र (केवल भिक्षावृति व अवांछित वृतियों में लिप्त परिवारों के आवासीय विद्यालय के लिये).
Official नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Click
Official website-http://SIMS.rajasthan.gov.in
Sir kya viklag student bhi study kar sakte ha hostel me O H categry ka sir please answer me
ReplyDelete