Rajasthan Mahatma gandhi English medium school admission 2020 Process
Rajasthan Mahatma gandhi English medium school admission 2020 Program
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में नए एडमिशन 2020 21 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है सभी स्टूडेंट का चयन लॉटरी के द्वारा किया जाएगा समस्त 33 जिला मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है सभी स्कूलों में एडमिशन 6 जून से शुरू होगा सभी स्टूडेंट का प्रवेश लॉटरी सेट किया जाएगा सभी कक्षाओं के लिए स्वीकृत अधिकतम सीटों के अनुरूप ही प्रवेश दिया जाएगा कक्षा एक में सभी सीटों पर नए प्रवेश होंगे जबकि कक्षा दसवीं में गत वर्ष स्वीकृत सीटों में से जीत हुई सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा कक्षा 9 में वर्तमान में रिक्त सीटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं वही भविष्य में कोई सीट रिक्त होती है तो उसके लिए प्राप्त लॉटरी में वरीयता के अनुसार एडमिशन दिया जाएगा कक्षा 2 से नवी के लिए आवेदन पत्र भरकर जमा कराने का समय 9 जून से 25 जून तक रहेगा माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैंMahatma Gandhi School Admissions 2020 Date
भरे गए फॉर्म की लिस्ट | June 26, 2020 |
फर्स्ट क्लास के छात्रों के लिए लॉटरी रिजल्ट | June 27, 2020 |
Class first शुरू | July 1, 2020 |
कक्षा 2 से 9 के आवेदन फॉर्म भरने की तारीख | 9 June 25 June 2020 |
कक्षाएं 2 से 9 आवेदक सूची जारी करने की तारीख | June 26, 2020 |
कक्षा दो से 9 लॉटरी लिस्ट | June 27, 2020 |
कक्षा 2 से 9 की क्लास शुरू | July 1, 2020 |
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में आवेदन लेने का समय 6 जून से 24 जून तक रहेगा जिसमें प्राप्त आवेदनों की सूची नोटिस बोर्ड पर 25 जून को ही चस्पा दी जाएगी कक्षा एक के लिए लॉटरी 27 जून को जारी की जाएगी नवीन प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर 27 जून को चस्पा दी जाएगी कक्षा 1 में प्रवेश कार्य पूर्ण होने पर 1 जलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएगी
Rajasthan Mahatma gandhi English medium school admission 2020 Final Merit List
राजस्थान महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल एडमिशन में फाइनल मेरिट लिस्ट लॉटरी के आधार पर निकाली जाएगीHow to Apply online in Rajasthan Mahatma Gandhi English Medium School Admission 2020
- Access School Portalअभिभावक को School Portal को Access करके बालक एवं स्वयं के सम्बन्ध में पात्रता सम्बन्धी Important Details Fill करनी होंगी।
- Get ID and Passwordसूचना प्रविष्ट के बाद अभिभावक को Application ID and Password प्राप्त होंगे। इस Application ID and Password को प्राप्त कर अभिभावक को LOGIN करना है तथा विधार्थी व स्वयं के सम्बन्ध में विस्तृत सूचनाएं प्रविष्ट करनी है।
- Choose your Schooolअभिभावक एक ही बार Online सूचनाएं प्रविष्ट कर अपने परिक्षेत्र के इच्छित विद्यालयों का चयन कर सकता है।
- Online आवेदन करने के बाद Portal पर भरी गई सूचनाओं को Lock कर Print लेना है
Online Form -Click
Kaha se apply karna hai school portal nahi mil raha
ReplyDeleteschools mein hi milenge forms. offline apply karna hoga.
ReplyDelete