Kendriya Vidyalaya School Admission 2020-21 Schedule KVS Online Form Date Kendriya Vidyalaya School Admission 2020-21 Schedule KVS Online Form Date - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Wednesday, July 22, 2020

Kendriya Vidyalaya School Admission 2020-21 Schedule KVS Online Form Date


Kendriya Vidyalaya School Admission 2020-21 Schedule KVS Online Form Date


Kendriya Vidyalaya School Admission 2020-21 Schedule KVS Online Form Date केंद्रीय विद्यालय संगठन ( केवीएस) ने स्कूलों में नए एडमिशन लेने के लिए संशोधित दिशा-निर्देश आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. जिस की विस्तार से जानकारी नीचे दी गई है इसके अलावा संशोधित नोटिफिकेशन को आप आसानी से नीचे से डाउनलोड कर सकते है. यह दिशानिर्देश नए और मौजूदा उम्मीदवारों के लिए लागू किए जाएंगे. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिसंबर 2019 के निर्णय के अनुसार 2020-21 सत्र के लिए 27% सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित होंगी. केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई से 7 अगस्त 2020 को शाम 7:00 बजे तक भरे जा सकते हैं.



Kendriya Vidyalaya School Admission 2020 important Dates

केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे जो  की 20 जुलाई 2020 प्रातः 10.00 बजे से दिनांक 07.08.2020 सांय 7.00 बजे तक किया जा सकेगा. कक्षा 2 एवं 2 से ऊपर की कक्षाओं में स्थान रिक्त होने पर ही प्रवेश के लिए भी आवेदन किए जा सकते हैं इन कक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किए जाएंगे इनके लिए सिर्फ ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं यह फॉर्म दिनांक 20.07.2020 प्रातः 8:00 बजे से दिनांक 25.07.2020 साँय 4:00 बजे तक (ऑफलाइन मोड) द्वारा किया जा सकेगा. सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2020 से होगी.


Kendriya KVS Vidyalaya School online Admission 2020-21 Step by step

केंद्रीय विद्यालय संगठन KVS Admissions 2020 के तहत प्रथम क्लास के लिए 20 जुलाई से दाखिला प्रक्रिया शुरू करेगा. पहली क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अगले हफ्ते से KVS की वेबसाइट kvsangathan.nic.in के जरिए होगा. पेरेंटस 2020-21 अकादमिक सत्र के लिए अपने बच्चे के प्रथम क्लास के दाखिले के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 अगस्त 2020 है. आखिरी दिन रजिस्ट्रेशन शाम 7 बजे कर जारी रहेगा. दाखिले से जुड़ी जानकारी kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर दिए लिंक के जरिए ले सकते हैं. इसके अलावा KVS के एंड्रॉइड ऐप से भी जानकारी ले सकते हैं इसलिए सभी परिजन अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन कर दें.

KVS Online School Admission form 2020-21 Date

प्रवेश संबन्धित विवरण वैबसाइट और Android मोबाइल ऐप दोनों के माध्यम से https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है. Website: https://rojaipur.kvs.gov.in/, Email: kvsjpracademic@gmail.com



KVS Admission Schedule 2020-2021 :
Download Here
KVS Admission Notice 2020-2021 :
Download Here
KVS Admission Guidelines 2020-2021 :
Download Here





No comments:

Post a Comment

Latest Notifications