Rajasthan Mukhyamantri Jan Awas Yojana 2020 राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना Rajasthan Mukhyamantri Jan Awas Yojana 2020 राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Thursday, August 20, 2020

Rajasthan Mukhyamantri Jan Awas Yojana 2020 राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना

Rajasthan Mukhyamantri Jan Awas Yojana 2020 राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना

Rajasthan Mukhyamantri Jan Awas Yojana 2020 and Rajasthan Chief Minister Public Housing Scheme jaipur मुख्यमंत्री जन आवास योजना का शुभारंभ राजस्थान सरकार ने वर्ष 2015 में किया था। इस योजना के तहत सरकार उन नागरिकों को मकान मुहैया कराएगी। जो कम आय वर्ग (Low Income Group) तथा इकोनोमिकल विकर सेक्शन (Economical Weekar Section) श्रेणी के तहत आते है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य की राजस्थान सरकार राजस्थान में रहने वाले नागरिकों को अपना मकान दिलाना चाहती है।. सभी का सपना होता है हमारा अपना घर हो इसी सपने को साकार करने के लिए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना का आरंभ किया है ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपना घर बना सके.

Rajasthan Mukhyamantri Jan Awas Yojana 2020



राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भी LIG/EWS परिवारों को मकान दिलाया जायेंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में भी आर्थिक कमजोर वर्ग के लोगों को पक्का माकन (घर) दिया जायेगा। इस योजना के तहत सिर्फ उन कम आय वर्ग वालो परिवारों को शामिल किया जाएगा। जिनके पास अपना पक्का घर नहीं है। इन लोगों को राज्य सरकार द्वारा सस्ते रेट पर मकान उपलब्ध कराये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।


जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मुख्यमंन्त्री जन आवास योजना-2015 (शहरी) के वर्टिकल 4ए(1) के अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये एक हजार 448 Flats बनाये जाने प्रस्तावित हैं. इसमें दो योजनाएं अजमेर रोड, दो योजनायें वाटिका रोड तथा एक योजना गोनेर रोड पर बनाये जाने प्रस्तावित है. प्राधिकरण द्वारा 04 अगस्त, 2020 तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. अब तक 1130 से अधिक आवेदन प्राधिकरण को प्राप्त हो चुके हैं. प्रत्येक फ्लेट मेंं दो कमरे, रसोई, स्नानघर व टॉयलेट इत्यादि की सुविधा के साथ प्रत्येक फ्लेट हेतु दुपहिया वाहन के Parking की सुविधा भी उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त योजना मे पार्क, स्ट्रीट लाईट, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, सामुदायिक केन्द, Flats में बसने वाले परिवारोंं की सुविधाओं हेतु व्यावसायिक परिसर, पानी की सुविधा एवं गेटेड कम्युनिटी का बेहतरीन अनुभव भी उपलब्ध करवाया जावेगा.

राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना ( Public Housing Scheme ) के लिए पात्रता

  1. राजस्थान का नागरिक होना जरूरी हैं.
  2. ये योजना केवल गरीबों के लिए हैं.
  3. इस योजना के तहत कम आय वर्ग (LIG) श्रेणी में आने वाले आवेदक की सालाना आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहियें।.
  4. उसके पास/ उसके परिवार के पास राज्य में कंही भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए.

राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लाभ


  • 18 लाख मकान बनाने का लक्ष्य- प्रदेश में 2022 तक साढ़े 10 लाख मकानों की आवश्यकता महसूस की जा रही है.
  • इनमें से 85 फीसदी मकान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की जरूरत के होंगे.
  • सरकार ने 18 लाख मकान बनाने का लक्ष्य तय किया है. ये सस्ते दर पर मकानों के चार मॉडल बनाए जा रहे हैं.
  • ये आवास आरक्षित दर के 25 व 60 प्रतिशत दर पर आवंटित होंगे. फ्लैटों का आवंटन 1250 रुपए प्रतिवर्ग फीट की दर से निर्धारित किया गया है.
  • इसके अलावा आवास खरीदने के लिए जो बैंकों से ऋण मिलेगा उस पर लगने वाले ब्याज का कुछ भार सरकार अपने स्तर पर वहन करेगी.
  • इस तरह से बनेंगे मकान-सभी निजी बिल्डर्स को ऐसे मकान बनाने की छूट होगी.
  • इसमें सरकारी व निजी हाउसिंग योजनाओं में बेचने योग्य जमीन में से 10 फीसदी हिस्सा एलआईजी और ईडब्लूएस यानी लोअर इनकम ग्रुप व इकॉनोमिकली वीकर सेक्शन के लिए रखा जाएगा.
  • जबकि निजी टाउनशिप में यह 7 फीसदी होगा. जबकि हाउसिंग बोर्ड अपनी योजनाओं में 50 फीसदी जगह इनके लिए रखेगा.
  • जेडीए और यूआईटीज की 25 प्रतिशत भूमि योजना के लिए- जेडीए और यूआईटीज के लिए 25 प्रतिशत भूमि पर इस तरह के मकान बनाना अनिवार्य होगा.
  • बिल्डर भी अपनी जमीन पर ईडब्लूएस व एलआईजी के मकान बना सकेंगे. इसके बदले बिल्डर को 2.25 एफएआर तक फ्री एफएआर मिलेगा.
  • इसके लिए निकायों से समझौता जरूरी होगा, लेकिन इसके अलावा बिना समझौते के भी बिल्डर ऐसे मकान बना सकेंगे.
  • इस तरह से बनेंगे मकान-सभी निजी बिल्डर्स को ऐसे मकान बनाने की छूट होगी.
  • इस योजना के तहत आवेदकों को 2 BHK फ्लैट दिए जायेंगे. इसके लिए उन्हें 1250 रुपए प्रतिवर्ग फीट के हिसाब से पैसे चुकाने होंगे. इस योजना के लिए गरीब परिवार बैंक से ऋण ले सकते हैं.


Rajasthan Mukhyamantri Jan Awas Yojana 2020 Document


  1. मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहियें।
  2. इस योजना के तहत आवेदक के पास अपना पेन कार्ड तथा आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  3. PM Awas Yojna के तहत आवेदक के पास राजस्थान का रिहायसी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  4. Mukhyamantri Jan Awas Yojana के तहत आवेदक के पास बैंक का अकाउंट नंबर होना चाहियें।


राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन


  • राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से करना होगा. 
  • ऑफिशल वेबसाइट पर राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना का लिंक दिखाई देगा.
  • वहां पर आपको फॉर्म भर के पूछी गई सभी जानकारी सबमिट करनी होंगी.
  • इसके बाद आपको लॉगइन नेम और पासवर्ड भी याद रखना होगा. ताकि बाद में आप स्टेटस चेक कर सके.
  • मुख्यमंत्री जन आवास योजना की अधिक जानकारी लेने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करें. क्योंकि समय के अनुसार सरकार अपनी योजना में कोई परिवर्तन भी कर सकती है. इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशल वेबसाइट को जरूर विजिट करें.
Official Website : urban.rajasthan.gov.in/rhb


No comments:

Post a Comment

Latest Notifications