Rajasthan Police Constable Salary in Hand 2020 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का वेतन Rajasthan Police Constable Salary in Hand 2020 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का वेतन - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Tuesday, October 13, 2020

Rajasthan Police Constable Salary in Hand 2020 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का वेतन


Rajasthan Police Constable Salary in Hand 2020 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का वेतन


Rajasthan Police Constable Salary in Hand 2020 राजस्थान पुलिस की भर्ती राजस्थान में आती रहती है राजस्थान पुलिस की सैलरी के बारे में ज्यादातर अभ्यर्थियों का यह सवाल रहता है कि राजस्थान पुलिस में कितनी सैलरी मिलती है. वे जानना चाहते हैं कि राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल, हेड कांस्टेबल या सब इंस्पेक्टर को कितनी सैलरी मिलती है. वर्तमान में राजस्थान में लगभग 5438 कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती चल रही है. जिसके लिए 17 लाख के आसपास विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे हैं. विद्यार्थी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिखित एग्जाम और फिजिकल दोनों की तैयारी में लगे हुए हैं और जल्दी ही इसकी परीक्षा होने वाली है. ऐसे में कई विद्यार्थियों का यह प्रश्न होता है, कि राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है.इसके अलावा यह भी सवाल रहता है कि राजस्थान पुलिस की कौन सी पोस्ट पर कितनी सैलरी मिलती है यहां पर हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे, कि ट्रेनिंग के दौरान और ट्रेनिंग के बाद की कुल कितनी सैलरी दी जाती है.

Rajasthan Police Constable Salary in Hand 2020

Rajasthan Police Constable ko kinti Salary Milti hai. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल में चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 2 साल तक ₹14600 प्रतिमाह सैलरी दी जाती है. इस समय उनको भत्ते नहीं दिए जाते हैं. इसके साथ ही नियुक्ति के उपरांत 2 वर्ष की कालावधि के लिए परिविक्षाधीन परीक्षार्थी के रूप में ₹14600 मासिक नियत पारिश्रमिक मिलता है. 2 साल के बाद उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के Level-5 के हिसाब से सैलरी दी जाती है. इसमें नियमानुसार विभिन्न भत्ते भी जोड़े जाते हैं.

Rajasthan Police Constable in Hand Salary
Grade Pay : 2400 रुपए
Pay Band : 5,200 – 20,200
Level – 5
Probation Period के दौरान Total salary : 14,600 रुपए
NPS कटौती 10%
प्रोबेशन पीरियड के दौरान इन हैंड सैलेरी : 13140+ रुपैया
प्रोबेशन पीरियड के बाद बेसिक सैलरी : 20,800 रुपए
Total Salary = Basic Salary + DA + HRA + TA
कुल वेतन : 28,500 या इससे अधिक
10% NPS कटौती होगी.
Net Salary : 25,600+ रुपए

Name of the Post
Pay Scale
Grade Pay
Commissioner of Police
Rs.80,000
Rs.80,000
Special Commissioner of Police
Rs.37,400 - Rs.67,000
Rs.12,000
Joint Commissioner of Police
Rs.37,400 - Rs.67,000
Rs.10,000
DCP (IPS) Selection Grade
Rs.37,400 - Rs.67,000
Rs.8,700
DCP (IPS) JAG
Rs.15,600 - Rs.39,100
Rs.7,600
DCP (IPS) Senior Time Scale
Rs.15,600 - Rs.39,100
Rs.6,600
ACP(DANIPS) Selection Grade
Rs.15,600 - Rs.39,100
Rs.6,600
ACP(DANIPS) Entry Grade
Rs.9300 - Rs.34,800
Rs.4,800
Inspector
Rs.9300 - Rs.34,800
Rs.4,600
Sub-Inspector
Rs.9300 - Rs.34,800
Rs.4,200
Asst.Sub-Inspector(ASI)
Rs.9300 - Rs.34,800
Rs.4,200
Asst.Sub-Inspector(Steno)
Rs.9300 - Rs.34,800
Rs.2,800
Asst.Sub-Inspector(Driver)
Rs.5,200 - Rs.20,200
Rs.2,800
Head Constable
Rs.5,200 - Rs.20,200
Rs.2,400
Constable
Rs.5,200 - Rs.20,200
2000



Rajasthan Police Constable  Allowances

HRA
Provident Fund
Medical facilities
Gratuity
Pension

Rajasthan Police Constable Promotion

Constable
Head constable
Assistant Sub Inspector
Sub Inspector
Inspector

इसके बाद हर साल राजस्थान पुलिस में लगभग 3% सैलरी बढ़ जाती है. इसी प्रकार भत्तों में भी बढ़ोतरी होती रहती है. इस प्रकार हमने यहां आपको एक संभावित सैलरी की जानकारी देने की कोशिश की है. इस प्रकार राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल में आपको एक अच्छी सैलरी मिल जाती है. साथ में आपको समय के अनुसार प्रमोशन के अवसर भी प्राप्त होते हैं.
Rajasthan Police Constable exam date 2020


No comments:

Post a Comment

Latest Notifications