JNVU University College Students Promote Result 2020 UG PG Diploma JNVU University College Students Promote Result 2020 UG PG Diploma - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Monday, September 7, 2020

JNVU University College Students Promote Result 2020 UG PG Diploma


JNVU University College Students Promote Result 2020 UG PG Diploma


JNVU University College Students Promote Result 2020 जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर ने संभागीय स्तर पर समस्त महाविद्यालय विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रमोट कर दिया है जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने आदेश जारी कर इसकी सूचना दी है JNVU University College Students Promote Result 2020 में BA BSC B.COM BBA BCA BPED,MPED BED,MED,MA MSC MCOM LLB सभी कक्षाओं के छात्रों को प्रमोट कर दिया गया है इन सभी छात्रों को पिछली कक्षा के अंकों के आधार पर प्रमोट किया गया है यहां पर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर ने 5% अंक बढ़ाकर अगली कक्षा में प्रमोट किया है इसके साथ ही अगर विद्यार्थी फाइनल ईयर में है तो उसके प्रथम व द्वितीय वर्ष दोनों के अंक मानकर आगे के कक्षा में प्रमोट किया गया है प्रमोट करने के सारे नियम हम आपको नीचे बता रहे हैं जहां से आप आसानी से समझ सकते हैं राजस्थान के अन्य सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को भी इसी आधार पर प्रमोट कियाा जाएगा





जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर ने बीए बीएससी बीकॉम एम एम एस आई एम कॉम बीसीए एमसीए M.ED बीएड व सभी कक्षाओं को प्रमोट किया है लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है सभी कक्षाओं को छात्रों को पिछली कक्षा के आधार पर प्रमोट किया गया है पिछली क्लास में जिन विद्यार्थियों के पेपर ड्यू रह गए थे उनको भी अगली क्लास में प्रमोट कर दिया गया है व ड्यू पेपर को पास माना जाएगा नीचे हमने सभी कक्षाओं को किस आधार पर प्रमोट किया गया है कितने प्रतिशत अंक बढ़ाकर प्रमोट किया गया है किन किन कोर्स के विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है सारी जानकारी आपको दे रखी है, डिप्लोमा कोर्स या डिग्री सभी को पास करने के नियम नीचे दिए गए हैं

JNVU University College Students Promote Result 2020 BA,BSC,B.COM

  • बीए बीएससी बीकॉम बीबीए बीसीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को द्वितीय वर्ष में अस्थाई रूप से क्रमोन्नत करने तथा उनको प्रथम वर्ष का प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया गया है एवं द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के अंकों के आधार पर अंतिम वर्ष की अंक तालिका के साथ प्रथम वर्ष के अंक तालिका प्रदान की जाएगी क्रमोन्नति सर्वोच्च न्यायालय के मीणा निर्णयधीन रहेगी
  • बीए बीएससी बीकॉम बीबीए बीसीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को तृतीय वर्ष में प्रथम वर्ष के सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक अंकों के आधार पर प्रश्न पत्र के अनुसार 5% अंक बढ़ाकर अस्थाई रूप से क्रमोन्नत करने का निर्णय लिया गया है
  • बीए बीएससी बीकॉम बीबीए बीसीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रश्न पत्र के अनुसार 5% अंक बढ़ाकर अस्थाई रूप से क्रमोन्नत करने का निर्णय लिया गया है उक्त क्रमोन्नति सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयधीन रहेगी
  • स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम व द्वितीय वर्ष के ड्यू पेपर में उत्तर प्रश्न पत्रों में से औसत अंको के आधार पर अंग प्रदान करने का निर्णय लिया गया है
  • स्नातक पाठ्यक्रम में अनिवार्य विषय को दो पेपर के लिए उचित अंक प्रदान करने का निर्णय लिया गया है
  • स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय के विद्यार्थियों को विशेष परिस्थितियों में आगामी 70 की परीक्षाओं में बैठने का निर्णय लिया गया है
  • बीपीएड एमपीएड के विद्यार्थियों की जिन विषयों की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है उन्हें प्राप्त अंकों के आधार पर शेष रहे विषयों के प्रश्न पत्रों की औसत अंकों के आधार पर अंग प्रदान करने का निर्णय लिया गया है इनके प्रायोगिक प्रश्न पत्रों के अंग पूर्व में लिए गए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर उसी अनुपात में दिए जाएंगे

JNVU University College Students Promote Result 2020 B.Ed M.Ed

B.Ed m.Ed सभी प्रकार के पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को द्वितीय वर्ष में अस्थाई रूप से क्रमोन्नत करने तथा उनको प्रथम वर्ष का प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया गया है
JNVU University College Students Promote Result 2020 MA MSC Mcom MBA
MA MSC Mcom MBA पाठ्यक्रम स्कीम व सेमेस्टर स्कीम के समस्त द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रथम सेमेस्टर के अंकों के आधार पर तृतीय सेमेस्टर में क्रमोन्नत करने का निर्णय लिया गया है इसके साथ ही चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रथम द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर के अंकों के आधार पर 5% अंक बढ़ाकर अस्थाई रूप से क्रमोन्नत करने का निर्णय लिया गया है

JNVU University College Students Promote Result 2020 Diploma

1 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों की परिस्थिति के अनुसार जब भी संभव होगी तो परीक्षा करवाने का निर्णय लिया गया है
एम ए एम कॉम एमएसस वार्षिक पद्धति के पूर्वार्ध तथा बीए बीकॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में अस्थाई रूप से क्रमोन्नत करने तथा उनको पूर्वार्ध बा प्रथम वर्ष का प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया गया है अंतिम वर्ष के अंकों के आधार पर अंतिम वर्ष के अंक तालिका के साथ पूर्वार्ध प्रथम वर्ष की अंक तालिका प्रदान करने का निर्णय लिया गया है
Ma msc m.com वार्षिक पद्धति के उत्तरार्ध तथा बीए बीकॉम ऑनर्स अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को पुरवार जो प्रथम वर्ष के अंकों के आधार पर प्रश्न पत्र के अनुसार 5% अंक बढ़ाकर प्रमोट करने का निर्णय लिया है यदि परिस्थितियां के अनुसार संभव होगा तो इनकी परीक्षाएं करवाई जाएगी

JNVU University College Students Promote Result 2020 Law

बार कौंसिल ऑफ इंडिया क्या आदेशानुसार एलएलबी एलएलबी एलएलबी bba.llb पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को इस शर्त के साथ क्रमोन्नत प्रदान की जाए कि उनके द्वारा आगामी सत्रों में परीक्षाएं उत्तीर्ण के पश्चात अंक तालिका में प्रधान की जाएगी किसी कारण से विद्यार्थी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाता है तो उसकी क्रमोन्नति स्वता ही निरस्त मानी जाएगी
बीए बीकॉम बीएससी ऑनर्स कक्षाओं के छात्रों को अन्य कक्षाओं में क्रमोन्नति के नियम लागू किए जाएंगे
अगले 70 2020 21 का प्लान 1 सितंबर 2020 से प्रस्तावित है कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति सामान्य होने पर ही कक्षा में सीधा अध्यापन कार्य शुरू होगा अन्यथा कक्षाएं ऑनलाइन नहीं लगेगी

सभी कक्षाओं के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के आदेश को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें




No comments:

Post a Comment

Latest Notifications