Rajasthan PTET Admit Card 2020 Download Name Wise
राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं नीचे डायरेक्ट लिंक दे रखा है जहां से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
BSTC एडमिट कार्ड 2020 Click
सभी अभ्यार्थी Rajasthan PTET Admit Card 2020 PTET Official Website या हमारी इस वेबसाइट से Rajasthan PTET Admit Card 2020 डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा अभ्यर्थी Rajasthan PTET Admit Card 2020 लेटेस्ट न्यूज़ देखने के लिए समय-समय पर इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं Rajasthan PTET Admit Card 2020 जारी कर दिए गए हैं।
Rajasthan PTET Admit Card 2020
राजस्थान पीटीईटी में दो कोर्स करवाए जाते हैं जिसमें 2 वर्षीय B.ed और 4 वर्षीय बीएड करवाई जाती है इस बार राजस्थान पीटीईटी B.Ed 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 3:30 लाख फॉर्म आए हैं इसके अलावा 4 वर्षीय बीए बीएड बीएससी B.Ed के लिए 1.50 लाख से अधिक आवेदन भरे गए हैं सभी अभ्यर्थियों का चयन राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2020 में आए प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा Rajasthan PTET Admit Card 2020 11 सितंबर को जारी किए जाएंगे और इसकी परीक्षा 2020 को करवाई जाएगीRajasthan PTET Admit Card 2020 Name Wise Download Kaise Kre
राजस्थान पीटीईटी इंटरेस्ट एग्जाम 2020 का आयोजन 16 अगस्त को किया जाएगा और Rajasthan PTET Admit Card 2020 Card 5 दिन पूर्व जारी किए जाएंगे Rajasthan PTET Admit Card 2020 Download Name Wise आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं Rajasthan PTET Admit Card 2020 Download Name Wise डाउनलोड करने के लिए आपको स्टेप बाय स्टेप हमने यहां पर बताया है- Rajasthan PTET Admit Card 2020 Download Name Wise डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर या ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
- अब आपके सामने राजस्थान पीटीईटी 2020 की ऑफिशल वेबसाइट खुल जाएगी
- वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवारों को Rajasthan PTET Admit Card 2020 डाउनलोड करने के दो अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे
- एक ऑप्शन राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय B.Ed का होगा दूसरा 4 वर्षीय बीएड का होगा
- एक ऑप्शन Select करने के बाद में अभ्यार्थी से फोरम नंबर या रोल नंबर मांगे जाएंगे
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा अब आप इसका एक प्रिंट अवश्य निकाल ले
Rajasthan PTET 2020 Exam Pattern Syllabus
राजस्थान पीटीईटी 2020 की परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 600 नंबर के होंगे प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा पीटीईटी परीक्षा 2020 में किसी भी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी सभी ऑब्जेक्टिव टाइप क्यों होंगे जिसमें 3 घंटे का समय दिया जाएगा राजस्थान पीटीईटी 2020 की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी को कुल 40% अंक अर्जित करना आवश्यक है इसमें किसी भी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।Sections | No. of Question | Marks |
Mental Ability | 50 | 150 |
Teaching Attitude and Aptitude Test | 50 | 150 |
General Awareness | 50 | 150 |
Language Proficiency (English or Hindi) | 50 | 150 |
Total | 200 | 600 |
Rajasthan PTET Syllabus 2020 राजस्थान पीटीईटी का सिलेबस 4 पार्ट में डिवाइड किया गया है
Mental Ability
- Teaching Aptitude ( शिक्षण योग्यता )
- General Knowledge ( सामान्य ज्ञान )
- English / Hindi ( अंग्रेजी / हिंदी )
- Mental Ability ( मानसिक क्षमता )
Reasoning
- Imagination ( कल्पना )
- Generalization ( सामान्यकरण )
- Drawing Inferences ( आरेखण )
- Judgment & Decision Making ( निर्णय और निर्णय लेना )
- Creative Thinking ( रचनात्मक सोच )
Teaching Aptitude
- Leadership ( नेतृत्व )
- Communication ( संचार )
- Awareness ( जागरूकता )
- Professional Commitment ( व्यावसायिक प्रतिबद्धता )
- Interpersonal Relations ( अंतर्वैयक्तिक सम्बन्ध )
- General Knowledge (GK) [ सामान्य ज्ञान ]
Current affair (National & International)
- Indian History & Culture ( भारतीय इतिहास और संस्कृति )
- Environmental awareness ( पर्यावरण जागरूकता )
- Knowledge about Rajasthan ( राजस्थान सामान्य ज्ञान )
- India and its natural resources ( भारत और उसके प्राकृतिक संसाधन )
- Great Indian personalities ( महान भारतीय व्यक्तित्व )
English/Hindi Languages
- Vocabulary
- Comprehension
- Functional Grammar
- Sentence structures
- शब्दावली
- कार्यात्मक व्याकरण
- वाक्य संरचना
पीटीईईटी परीक्षा के लिए सामान्य दिशा निर्देश
- अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से 1 घंटे पूर्व पहुंचना होगा।
- अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर अपना प्रवेश पत्र और एक पहचान पत्र के रूप में एक आईडी प्रूफ लेकर आना अनिवार्य है।
- राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में छात्र और छात्रा दोनों को मास्क लगा ले कर आना अनिवार्य है।
- राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा 2020 में अभ्यर्थी को गोले करने के लिए काले बॉल पॉइंट पेन उपयोग में लेना होगा। ओएमआर शीट में गोले काले करने के लिए काला पेन साथ रहना जरूरी है
- विद्यार्थी को परीक्षा देने के लिए किसी भी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाएगा ।
- राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2020 में छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए संकाय पहनकर आना अनिवार्य है। अभयर्थी और वीक्षक दोनों को संकाय लगाना होगा।
- सभी परीक्षा केंद्रों की स्क्रीनिंग की जाएगी इस तरह सैनिटाइजर साबुन की व्यवस्था रहेगी अतः विद्यार्थी साबुन से हाथ धोकर कक्ष रूम में पहुंचे।
- प्रवेश के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कतार बद्ध तरीके से थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर कर प्रवेश दिया जाएगा।
- पेयजल के लिए प्रत्येक केंद्र पर डिस्पोजल ग्लास काम में जाएगा।
- पहले एक कमरे में जहां 25 छात्र एक साथ बैठते थे। वहाँ अब सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए लगभग 15 छात्र ही बैठेंगे।
- परीक्षा के दौरान किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान, केल स्क्रीन, घड़ी के साथ रखने की अनुमति नहीं होगी। शेष दिशा-निर्देश आपके एडमिट कार्ड पर भी प्रिंट है, उन्हें भी ध्यान में रखें।
Rajasthan PTET Admit Card 2020 Important Date
Rajasthan PTET Admit Card 2020 Download करने का लिंक हमने यहां पर दे रखा है आप Rajasthan PTET Admit Card 2020 Name Wise, Rajasthan PTET Admit Card 2020 Roll Number Wise, Rajasthan PTET Admit Card 2020 Application No तीनों सेे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय ध्यान रखें सबसे पहले अपने 2 वर्षीय बीएड या 4 वर्षीय B.Ed है उसको सेलेक्ट करें
- इसके बाद में एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
Rajasthan PTET Admit Card
|
जारी
|
official Website
|
Rajasthan PTET exam date 2020 16 सितंबर को आयोजित की जाएगी
Rajasthan PTET Admit Card 2020 कब जारी किए जाएंगे ?
Rajasthan PTET Admit Card 2020 जारी कर दिए गए हैं।
Rajasthan PTET Admit Card 2020 की वेबसाइट कौन सी है ?
Rajasthan PTET Admit Card 2020 की ऑफिशल वेबसाइट PTETDCB2020.COM है
Exam posponde honge
ReplyDeleteGanesh lal Meena
ReplyDeleteBakvas h sb
ReplyDeleteFrom nhi mil rha h admit card kese dawnlod kere
ReplyDeleteThanks sir
Delete