PVC Aadhaar Card 2020 Order New PVC ATM Aadhaar Card
मौजूदा समय में आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। पहले यह एक कागज का कार्ड होता था लेकिन अब आपका आधार कार्ड बैंक एटीएम की तरह होगा। अब यह एक नये अवतार में दिखने लगेगा अब इसे रखने के लिए अलग से लैमिनेट नहीं कराना पड़ेगा आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि अब आधार कार्ड को PVC कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है। यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। यूआईडीएआई ने एक ट्वीट कर लिखा, 'आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे।'आप नया PVC ATM आधार कार्ड घर बैठे मंगवा सकते हैं इसके लिए पूरी प्रोसेस और रजिस्ट्रेशन का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे दे रखा है।
PVC ATM Aadhaar Card 2020 Order
UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि Aadhar Card को अब PVC कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है. यह कार्ड आपके ATM या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा. UIDAI ने ट्वीट कर लिखा, 'आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे.' हालांकि इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको 50 रुपये खर्च करने होंगे.
PVC आधार कार्ड के लाभ
आधार पीवीसी कार्ड पूरी तरह से मौसम प्रूफ, शानदार प्रिंट और लैमिनेटेड है। आप अब इसे हर जगह ला सकते हैं, इसके बारे में चिंता किए बिना कि बारिश से भी इसे नुकसान हो सकता है। अपने आधार पीवीसी को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं। वहीं प्लास्टिक कार्ड के रूप में नया आधार टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा।
Aadhar का यह नया कार्ड दिखने भी आकर्षक और टिकाऊ भी है. इसके साथ-साथ PVC आधार कार्ड लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से भी लैस है. इसे पूरी तरह वेदर का ध्यान रखकर बनाया गया है. सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा. आधार पीवीसी कार्ड को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं.
ऐसे पा सकते हैं नया Aadhaar PVC Card
- - Aadhaar PVC Card पाने के लिए सबसे पहले UAIDI की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें जिसका लिंक अपने नीचे दे रखा है.
- - यहां 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें.
- - इसके बाद 12 डिजिट का आधार नंबर डाले.
- - इसके बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए Send OTP पर क्लिक करें.
- - इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP सबमिट करें.
- - अब Aadhaar PVC Card का एक प्रीव्यू आपके सामने होगा.
- - इसके बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- - इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे और आपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी.
- - पेमेंट करने के बाद आपके Aadhaar PVC Card का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
- - पेमेंट आप किसी भी माध्यम से कर पाएंगे. इनमें क्रेडिट-डेबिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग की सुविधा भी है.
ATM आधार कार्ड घर बैठे मंगवाने का रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई पांच दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा। इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।
Adercard
ReplyDeleteReload page show hota hai
ReplyDeletePage open nhi ho rha
Link pr click krne k bad next page open nhi ho rha
ReplyDeleteThis website isn't working ye show hota hai
ReplyDeleteOpen nhi ho rha click krne pr
shambhu.lal.khant
ReplyDelete