Rajasthan University Main Exam 2021 Online form Rajasthan University Main Exam 2021 Online form - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Saturday, June 26, 2021

Rajasthan University Main Exam 2021 Online form

Rajasthan University Main Exam 2021 Online form

Rajasthan University Main Exam 2021 Online form: राजस्थान विश्वविद्यालय ने सभी विद्यार्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं मुख्य परीक्षा 2021 के लिए  नियमित स्वयंपाटी एवं पूर्व छात्र सभी राजस्थान विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा 2021 के लिए 28 जून से 5 जुलाई 2021 तक आवेदन किया जा सकता है.आवेदन फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज दिशा निर्देश एग्जाम फीस सहित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Rajasthan University Main Exam 2021

राजस्थान यूनिवर्सिटी मेन एग्जाम 2021 के ऑनलाइन आवेदन 28 जून से 5 जुलाई 2021 तक बिना किसी विलंब शुल्क के भरा जा सकता है राजस्थान विश्वविद्यालय ने बीए बीएससी बीकॉम ऑनर्स स्वयंपाटी नियमित एवं पूर्व छात्र बीएससी बीए, बीबीए संबंधित सभी कोर्स के लिए आवेदन किए जा सकते हैं विलंब शुल्क के साथ 5 जुलाई 2021 तक किए जा सकते हैं

Rajasthan University Main Exam 2021 Exam Fees

राजस्थान यूनिवर्सिटी मैन एग्जाम 2021 के लिए एग्जाम फीस कक्षा वाइज सभी कक्षाओं के लिए अलग-अलग पीस रखी गई है बीए बीएससी बीकॉम बीसीए बीबीए बीसीए के रेगुलर विद्यार्थियों के लिए 1320 पूर्वर्ती छात्र के लिए 1630 non-regular के लिए 2360 रुपए शुल्क रखा गया है इसी प्रकार जिन विद्यार्थियों का enrollment पहले नहीं है उनके लिए बीए बीएससी बीकॉम बीसीए बीबीए बीएससी के लिए रेगुलर विद्यार्थियों के 1920 और non-regular के लिए 2940 रुपए हैं इसके अलावा पूर्व छात्र के लिए ₹630 शुल्क रखा गया है 

Rajasthan University Main Exam 2021 Enrollment Fees

राजस्थान विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा में आवेदन करने से पहले जिन विद्यार्थियों का इनरोलमेंट नंबर नहीं है उनके लिए वर्ष 2020 21 के लिए इनरोलमेंट पीस ₹310 हैं

राजस्थान विश्वविद्यालय परीक्षा फॉर्म हार्ड कॉपी संबंधित कॉलेज में जमा

राजस्थान विश्वविद्यालय का ऑनलाइन आवेदन करने के बाद में विद्यार्थी दो प्रतियों में परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी पर यथा स्थान हस्ताक्षर कर मैं आवश्यक दस्तावेजों पूर्व में उत्तरण अंकतालिका आदि के साथ आगामी दो कार्य दिवस में परीक्षा फॉर्म पर अंकित संबंधित महाविद्यालय में आवश्यक रूप से जमा करना होगा।
  • राजस्थान विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा शुल्क सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही करना है
  • ऑनलाइन शुल्क जमा होने के बाद में किसी भी हालत में परीक्षा शुल्क वापस नहीं दिया जाएगा
  • नियमित छात्र छात्राओं की कक्षा में 75% उपस्थिति अनिवार्य है
  • परीक्षार्थियों द्वारा डाक से प्रेषित परीक्षा फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा विद्यार्थी को स्वयं उपस्थित होकर परीक्षा फॉर्म जमा कराना होगा

How to Apply Rajasthan University Main Exam 2021

  1. राजस्थान यूनिवर्सिटी मैन एग्जाम का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफिशल वेबसाइट www.univraj.org पर जाना होगा
  2. यहां पर राजस्थान यूनिवर्सिटी मैन एग्जाम फॉर्म 2021 का चयन करना है
  3. अब विद्यार्थी को नियमित सेम पार्टी पूर्व छात्र का चयन कर अपने विषयों का चयन करते हुए फॉर्म भरना है
  4. संपूर्ण फॉर्म भरने के बाद में ऑनलाइन माध्यम नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान करना है
  5. पूर्ण रूप से फॉर्म भरने के बाद में फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल ले
Notice regarding Date extend online exam form Click

बी.ए., बी.एस.सी. एवं बी.कॉम (पास/ऑनर्स कोस), बी.ए. (डीफ/डम्ब), स्वयंपाठी, नियमित एवं पूर्वछात्र, बी.एस.सी. (होम साइंस, बायोटेक), बी.सी. ए., बी.बी.ए. (वार्षिक पद्धति), बी.पी.ए./ विज्यूअलआर्टस/ बी.म्यूजिक/ बी.डिजाईन (पार्ट-द्वितीय / तृतीय/चतुर्थ)
(i) समस्त स्नातकोत्तर (पूर्वार्द्ध एवं उत्तरार्द्ध-वार्षिक पद्धति) नियमित, पूर्वछात्र एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी
(ii) समस्त एकवर्षीय सर्टीफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान/ एम.आई.बी./ एम.कॉम. ईन, एम.एच.आर.एम. (पार्ट-1/11) के परीक्षार्थी
(iii) बी.ए./बी.एस.सी. (एडिशनल), एड-ऑन कोर्सेज तथा मॉडर्न यूरोपियन लेंग्वेजेज (सर्टीफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा)

राजस्थान विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा 2021 के लिए 28 जून से 5 जुलाई 2021 तक आवेदन किया जा सकता है

मेन एग्जाम फॉर्म का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

No comments:

Post a Comment

Latest Notifications