RSCIT Free Course 2020 For Women RSCIT Free Course Girl RSCIT Free Course 2020 For Women RSCIT Free Course Girl - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Sunday, February 14, 2021

RSCIT Free Course 2020 For Women RSCIT Free Course Girl

RSCIT Free Course 2020 For Women RSCIT Free Course Girl

राजस्थान सरकार के द्वारा इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना सभी बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए निशुल्क आरसीआईटी कोर्स शुरू किया गया है इस कोर्स के अंतर्गत समाज के सभी वर्गों की महिलाएं ग्रहणी किशोरी बालिका ने स्वयं सहायता समूह कॉलेज छात्राएं बीपीएल अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से दिया जाएगा जिसका समस्त खर्च राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा इस कोर्स के ऑनलाईन फॉर्म 3 जनवरी से 31 जनवरी तक भरे जाएंगे कोर्स से संबंधित आयु सीमा पाठ्यक्रम आवेदन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता चेन प्रक्रिया अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है 

RSCIT Free Course 2020 For Women Age Limit

आरएससीआईटी फ्री कोर्स 2020 के लिए आयु सीमा 16 से 40 वर्ष के बीच में रखी गई है


RSCIT Free Course 2020 For Women Education Qualifications

  • आरएससीआईटी फ्री कोर्स 2020 के लिए योग्यता महिला प्रशिक्षण अभ्यार्थी हेतु कम से कम 10 वीं पास होना आवश्यक है 
  • स्नातक उत्तीर्ण होने की स्थिति में स्नातक की अंक तालिका
  • विधवा के प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र तलाकशुदा के प्रकरण में तलाक नामा
  • हिंसा से पीड़ित महिला के प्रकरण में f.i.r. की प्रतीक्षा सुरक्षा अधिनियम 2005 की रिपोर्ट
  • अनुसूचित जाति और जनजाति प्रकरण में जाति प्रमाण पत्र
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान का दस्तावेज पहचान पत्र

RSCIT Free Course 2020 For Women Required Documents

आरएससीआईटी कोर्स फॉर्म भर इस फॉर्म के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:-
1.) दसवीं की दसवीं क्लास की मार्कशीट होनी चाहिए
3.) अगर आपके पास डिग्री है । डिग्री की मार्कशीट भी होनी चाहिए
4.) विद्यवा प्रकरण में पति का मृत्यु प्रणाम पत्र हो चाहिए ( अगर हो तो)
5.) तलाक के प्रकरण में तलाकनाम हो चाहिए ( अगर हो तो)
6.) परिपक्वता की स्थिति में परित्यक्ता प्रणाम पत्र हो चाहिए ( अगर हो तो)
7.) साथीन / आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान पत्र का दस्तावेज लगाए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्नातक उत्तीर्ण की हो तो उसके अंक तालिका हो चाहिए
8.) अनुसूचित जाति / जनजाति के प्रकरण में जाति प्रणाम पत्र हो चाहिए

RSCIT Free Course 2020 For Women Selection Process

RSCIT फ्री कोर्स अनुसार प्रशिक्षणार्थियों को ऑनलाइन सिलेक्शन किया जाएगा
 निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर विभाग के निर्देशानुसार आरकेसीएल द्वारा वरीयता सूची तैयार कर उपनिदेशक सहायक निदेशक जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा जिलेवार आईटी केंद्र निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रशिक्षणार्थी ऑनलाइन चयन किया जाएगा
  • उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास
  • उपनिदेशक सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग
  • आरकेसीएल का प्रतिनिधि
  • निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन पत्र आने की स्थिति में विधवा तलाकशुदा इससे पीड़ित आंगनवाडी सहायक और शैक्षणिक योग्यता को वरीयता दी जाएगी

RSCIT Free Course 2020 For Women 

जिला स्तरीय समिति द्वारा चयनित प्रशिक्षणार्थियों को राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा उन्हें चिन्हित आईटी ज्ञान केंद्र पर चयनित कोर्स के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा ली जाएगी एवं ज्ञान केंद्र पर परीक्षा दिलवाई जाएगी कुल परीक्षा अवधि की 65% से कम बायोमेट्रिक उपस्थिति होने पर परीक्षार्थी परीक्षा में भाग नहीं ले सकेगा  उत्तम परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र वर्धमान महावीर कोटा विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए जाएंगे

RSCIT Free Course 2020 For Women फीस भुगतान

योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आरकेसीएल के दो किस्तों में भुगतान किया जाएगा प्रथम किस्त का भुगतान उन्हीं प्रशिक्षणार्थियों हेतु किया जाएगा जिनका lurner कोड जारी किया जा चुका है वह बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन किसके अंतर्गत राजस्थान स्टेट कॉरपोरेशन इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी आरएससीआईटी प्रशिक्षण ₹2700 उपलब्ध कराया जाएगा वह कोर्स उत्तीर्ण होने पर दूसरी किस्त उपलब्ध कराई जाएगी

RSCIT Free Course 2020 online form

प्रशिक्षण की इच्छुक महिला बालिका द्वारा आरएससीआईटी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा ऑनलाइन आवेदन आईटी ज्ञान केंद्र के द्वारा किया जाएगा
अभिषेक शैक्षणिक योग्यता आयु एवं अपनी श्रेणी से संबंधित प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित तिथि तक ईमित्र साइबर कैफे अन्य माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है
योजनाएं चुनिंदा आईटी ज्ञान केंद्र की जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है



यह कोर्स बिल्कुल फ्री है इसकी संपूर्ण फीस राजस्थान सरकार द्वारा की जाएगी
Online Form Start- 3 जनवरी 2021
Online Form End- 31 जनवरी 2021

  • RS-CIT (Rajasthan State Certificate In Information Technology) का प्रशिक्षण 132 घंटे ( 3 महीने) की अवधि का होगा. (इसमें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाएगी).
  • RS-CFA (Rajasthan State Certificate in Financial Accounting) का प्रशिक्षण 100 घंटे ( 2 घंटे प्रतिदिन सप्ताह में 5 दिन) का होगा. (कंप्यूटर पर अकाउंटिंग का ज्ञान, सैद्धांतिक एवं कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण एवं Tally ERP 9 वर्जन आधारित कोर्स होगा).

RSCIT कोर्स सिलेक्शन लिस्ट व मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Comming Soon

Online Form - Click

Official Notification RSCIT RSCFA

Official Website- www.myrkcl.com




No comments:

Post a Comment

Latest Notifications