Gargi puraskar Yojana 2021 Online application form Eligiblity Gargi puraskar Yojana 2021 Online application form Eligiblity - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Monday, June 14, 2021

Gargi puraskar Yojana 2021 Online application form Eligiblity


Gargi Puraskar Yojana 2021 Online application form,Documents


Gargi Puraskar 2021 Last Date , Gargi Puraskar 2021 Form Last Date Rajasthan , गार्गी पुरस्कार आवेदन 2020-21 Last Date , गार्गी पुरस्कार आवेदन 2021 Last Date , Gargi Puraskar Online Form 2021 , Gargi Puraskar 2021 Kab Milega Date Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Eligibility , Documents for Gargi Puraskar Yojana , Eligibility Required for Gargi Award , राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2021 हर वर्ष फरवरी माह में दिया जाता है 10वीं और 12वीं कक्षा में जिन छात्रों ने 75% या उससे अधिक लाए हैं वह चाहता है राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2021 के लिए योग्य हैं होनार बेटियों को आगे की पढ़ाई जारी रखने व प्रसन्न करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई दोनों ही योजनाओं का पुरस्कार जनवरी फरवरी माह में दिए जाते हैं गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वर्ष 2021 के आवेदन पत्र शाला दर्पण पर दिनांक 10.07.2021 तक ऑनलाइन भरवाने हेतु पोर्टल प्रारंभ कर दिया गया है


शिक्षा विभाग की ओर से 12वीं कक्षा तक बेटियों का नामांकन बढ़ाने पढ़ाई निरंतर रखने के लिए गार्गी पुरस्कार देने की योजना चलाई गई दसवीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए 11 वीं में अध्ययनरत होने की शर्त रख दी गई है अगर कोई छात्रा दसवीं के बाद 11 वीं प्रवेश नहीं लेती है तो वह गार्गी पुरस्कार के लिए योग्य नहीं है भले ही उसने दसवीं में 75% अंक प्राप्त किए हो

गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत 3000 या ₹5000 तक पहुंचाना राशि दी जाती है

Gargi puraskar 2021 Online application form Eligiblity

गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता / पात्रता
लाभार्थी (लड़की) राजस्थान की निवासी होना चाहिए.
छात्रा की Class 12 तक पढाई की होनी चाहिए.
कक्षा 10 व 12 मे 75 प्रतिशत से उपर अंक होने चाहिए.
छात्रा का बैंक मे स्वयं का खाता होना चाहिए क्योंकि पुरस्कार के रूप मे राशि  बैंक खाते में दी जाएगी.

Gargi Puraskar Yojana Rajasthan Benifits

 इस योजना के शुरू करने के बाद हर साल गार्गी पुरुष्कार लेने वाली बालिकाओं की संख्या बढ़ती जा रही है इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि गार्गी पुरस्कार लेने के लिए कितनी बालिकाएं प्रोत्साहित हो रही है.

इससे ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.
योजना मे छात्रा द्वारा Class 11th मे प्रवेश लेने पर 3000 रु. तक दिए जाते है तथा Class 12th के बाद 5000 रु. तक दिए जाते है.

Gargi puraskar Yojana 2021 Required Documents

गार्गी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
क्लास 10th अथवा 12th की मार्कशीट/ अंकतालिका
लाभार्थी का मूल निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
Passport Size Photo
पेन कार्ड
आय प्रमाण पत्र
पुरस्कार की राशि प्राप्त करने के लिए बैंक मे खाता होना आवश्यक है

Gargi puraskar Yojana 2021 application form

  1. उन छात्राओं को  तक आवेदन पत्र के साथ अध्ययनरत प्रमाण पत्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जमा करवाना होगा।
  2. गार्गी पुरस्कार 2021 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन करना होगा आवेदन करने का लिंक डायरेक्ट नीचे दे रखा है
  3. इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद गार्गी पुरस्कार 2021 का लिंक दिखाई देगा|
  4. लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का कुछ भी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरिए|
  5. सबमिट बटन पर क्लिक करें|
*ऑनलाइन आवेदन के समय, आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट की सॉफ्टकॉपी होना आवश्यक है –*

*यदि अभ्यर्थी वर्तमान में XIth कक्षा मे राज्य के राजकीय विद्यालयों के अलावा निजी विद्यालय अथवा अन्य विद्यालय/संस्थान में अध्यनरत है, तो संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र की पिक /इमेज जिसकी साइज 100 KB से कम एवं फॉर्मेट < .jpg या .Png > होना चाहिए ।*

*रद्द किए गए चेक अथवा बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की, Soft कॉपी जिसकी साइज 100 KB से कम एवं फॉर्मेट < .jpg या .Png > होना चाहिए ।*

*आवेदन के समय आपके पास, अभ्यर्थी का आधार अथवा जन-आधार विवरण हो एवं जिसमे अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक सही हो |*

*यदि अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक आधार अथवा जन-आधार में सही नहीं है, तो अभ्यर्थी अपना आधार अथवा जन-आधार सही कराये एवं उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें 

*इसी प्रकार आपके पास आवेदन के समय अभ्यर्थी का बैंक खाता विवरण हो | यह आवश्यक है की बैंक खाता अभ्यर्थी के नाम से ही हो 


Download Notification ClickClick

Online form- Click
official Website-Click

No comments:

Post a Comment

Latest Notifications