Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Notification Apply Online form Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Notification Apply Online form - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Friday, July 16, 2021

Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Notification Apply Online form

Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Notification Apply Online form

Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Notification Apply Online form: राजस्थान समग्र शिक्षा के अंतर्गत राजस्थान के प्रत्येक ब्लाक और जिला स्तर पर सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के पदों के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है समग्र शिक्षा के अंतर्गत सहायक अभियंता के कुल 17 पद और कनिष्ठ अभियंता के कुल 90 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है भर्ती के लिए पदों का वर्ग वार विवरण जारी कर दिया गया है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 12 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक किए जा सकते हैं भर्ती के लिए योग्यता आयु सीमा पदों की संख्या ऑफिशल नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है।

Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Vacancy Details

सहायक अभियंता 17 पद
कनिष्ठ अभियंता 90 पद.

Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Education Qualifications

सहायक अभियंता (Assistant Engineers) :जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कृषि, ज. ग्र.वि. एवं भू संरक्षण, कृषि विपणन बोर्ड, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, सार्वजनिक उपक्रम तथा स्वायत्त संस्थाएं (पंजीकृत) इत्यादि विभागों में कार्यरत सिविल/कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी सहायक अभियंता/समकक्ष अभियंता।
राज्य सरकार से सेवानिवृत्त सहायक अभियंता या उच्च पद से सेवानिवृत्त अभियन्ता जो सिविल/कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी हो एवं जिसकी आय 65 वर्ष से अधिक नहीं हो। राजस्थान सरकार, कार्मिक (क-2) विभाग के परिपत्र दिनांक: 08.02. 2018 (राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी) के अनुसार जो राजस्थान सरकार की वेबसाईट http://www.dop.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है
कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineers) :जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कृषि, ज. ग्र.वि. एवं भू संरक्षण, कृषि विपणन बोर्ड, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, सार्वजनिक उपक्रम तथा स्वायत्त संस्थाएं (पंजीकृत) इत्यादि विभागों में कार्यरत सिविल/कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी कनिष्ठ अभियंता/समकक्ष अभियंता।
राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/स्वायत्त संस्थाएं (पंजीकृत) में कार्यरत सिविल/कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी प्रयोगशाला सहायक, शिक्षक, कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक एवं अन्य

How to Apply Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021

राजस्थान संविदा शिक्षा भर्ती 2021 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं

Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Selection Process

राजस्थान समग्र शिक्षाभर्ती 2021 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस सबसे पहले व्यक्तियों का आवेदन करना होगा आवेदन करने के पश्चात अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार आयोजित करवाएगा जो 22 जुलाई से 23 जुलाई 2021 के मध्य आयोजित होंगे पात्र उम्मीदवारों को साक्षात्कार का लिंक है उस समय की सूचना ऑनलाइन मत आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी

Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Important Links

Online Form Start- 12/07/2021
Online Form End- 16/07/2021


ऑफीशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Official Website- Click

No comments:

Post a Comment

Latest Notifications