रेलवे की चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में 1010 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया में दसवीं और बारहवीं पास अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का सुनहरा मौका है। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई ने विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
![]() |
Integral Coach Factory Vacancy |
इस भर्ती में फ्रेशर्स यानी बिना आईटीआई वाले अभ्यर्थियों के लिए 330 पद और आईटीआई क्वालिफाइड उम्मीदवारों के लिए 680 पद निर्धारित किए गए हैं। ट्रेड वाइज बात करें तो इस भर्ती में कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, फीटर, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर और रेडियोलॉजी जैसे ट्रेड्स शामिल हैं। अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए ICF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 को शाम 5:30 बजे तक है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों से ₹100 आवेदन शुल्क लिया जाएगा। जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
आयु सीमा
फ्रेशर्स (10वीं/12वीं पास) के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष तय की गई है जबकि आईटीआई अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट भी दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता
फीटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, कारपेंटर, पेंटर और वेल्डर ट्रेड के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिसमें कुल 320 पद हैं। वहीं रेडियोलॉजी ट्रेड के लिए 12वीं (साइंस विषय) पास उम्मीदवार योग्य माने गए हैं, जिसके लिए 10 पद निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 680 पद निर्धारित किए गए हैं।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चयनित फ्रेशर्स अभ्यर्थियों को ₹6000 प्रतिमाह और 12वीं/आईटीआई पास उम्मीदवारों को ₹7000 प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
आवेदन की प्रक्रिया
सबसे पहले अभ्यर्थी को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाना होगा। वहां भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन पढ़कर पात्रता की जांच करनी है। फिर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करके फ्रेशर्स या Ex-ITI में से किसी एक का चयन करें। आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें। उसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म यहां से भरें।
Post a Comment