School Lecture new Vacency 10000 post, rajasthan reet new Vacency 31,000 Post

School Lecture new Vacency 10000 post, rajasthan reet new Vacency 31,000 Post

रीट अब शिक्षा विभाग तैयार करेगा भर्ती की गाइडलाइन level-2 में स्नातक का वेटेज कम करना सबसे बड़ा मुद्दा



*शिक्षा विभाग में 35000 भर्तियों की सौगात- शिक्षा राज्यमंत्री* 📚👇


_राजस्थान के शिक्षा विभाग में सरकार नौकरियों का पिटारा खुला है. खुद शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने बुधवार को इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की है._

जयपुर. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने शिक्षा विभाग (Education Department) में सरकार नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. लंबे समय से विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे बेराेजगार युवाओं के लिए 35000 पदों पर भर्तियां निकाली जा रही हैं. खुद शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने बुधवार को इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की है. डोटासरा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार सदैव बेरोजगारों के हित में खड़ी है और इसी उद्देश्य से शिक्षा विभाग में 35000 भर्तियों की सौगात युवाओं को मिली है.

शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने कहा है, 'जैसा कि हमने वादा किया था, रीट परीक्षा की सभी विसंगतियों को भी दूर कर लिया गया है ताकि अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो और परीक्षा कोर्ट में न उलझे'. उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश के युवाओं को जल्द रोज़गार और स्कूलों को अतिशीघ्र अध्यापक देना हमारा उद्देश्य है.






लेक्चरर के 10968 पद व तृतीय श्रेणी के 22000 पद खाली

नई भर्ती रेट का ऐलान हो चुका है 2 साल से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है इस भर्ती का 10 लाख से अधिक भारतीय किरार कर रहे थे पांचवीं बार होने वाली रेट इस बार 2 अगस्त को होगी रीट से 31000 पदों पर तृतीय श्रेणी के शिक्षकों की भर्ती होगी विभाग ने जीत की गाइडलाइन बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी
है नई व्याख्याता भर्ती शुरू करने को लेकर शिक्षा को कोई अधिक परेशानी नहीं आएगी लेकिन जीत की घोषणा के साथ ही लेवल 2 की स्तरीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने की मांग उठने लगी है सबसे बड़ा मुद्दा है करने की मांग कर रहे हैं

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें



पिछली बार रीट की मेरिट के आधार पर हुई थी अध्यापक भर्ती
शिक्षा विभाग ने पिछली बार जीत की मेरिट के आधार पर ही शिक्षक भर्ती की थी इसमें लेवल फर्स्ट में तो सीधी रीट की मेरिट के आधार पर ही भर्ती हुई थी लेकिन लेवल 2 में 70 फेस्टिविटीज रेट का और तीसरी बैठे थे कि उनका जोड़ते हुए मेरिट तैयार की गई थी अभ्यर्थी इस बार स्नातक की वेटेज को कम करने की मांग कर रहे हैं वर्तमान में व्याख्याताओं के 10965 पद खाली है स्मृति के बाद भी 5000 पद खाली रहेंगे इसलिए व्याख्याताओं के 3000 पदों की भर्ती की प्रक्रिया को अधिक परेशानी नहीं आएगी

तृतीय श्रेणी शिक्षकों की संख्या और खाली पद

प्रारंभिक शिक्षा लेवल फर्स्ट 8652
प्रारंभिक शिक्षक लेवल सेकंड 5206
माध्यमिक शिक्षा लेवल फर्स्ट 4017
माध्यमिक शिक्षा लेवल सेकंड 4714
कुल पद 22489


सभी से चर्चा के बाद पैटर्न और प्रक्रिया तय करेंगे हमने रीट की घोषणा कर दी है। परीक्षा में क्या पैटर्न रहेगा और शिक्षक भर्ती को लेकर क्या प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस पर सभी से चर्चा करके निर्णय लिया जाएगा। एजेंडा तय है कि अधिक से अधिक नौकरियां दी जाएं। - गोविंद सिंह डोटासरा, शिक्षामंत्री 

सरकार से मांग-लेवल 2 में वेटेज दिया जाए हम लगातार सरकार से लेवल-2 में वेटेज को कम करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही इस परीक्षा में राजस्थान के अभ्यर्थियों को फायदा मिले। इसके लिए राजस्थान की संस्कृति और इतिहास का पार्ट इसमें बढ़ाया जाए। - उपेन यादव, अध्यक्ष, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ 



Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now