Rajasthan Board 12th Class Marksheet 2020 Science,Arts , Commerce Rajasthan Board 12th Class Marksheet 2020 Science,Arts , Commerce - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Tuesday, August 11, 2020

Rajasthan Board 12th Class Marksheet 2020 Science,Arts , Commerce


Rajasthan Board 12th Class Marksheet 2020 Science,Arts , Commerce


Rajasthan Board 12th Class Marksheet 2020 Science,Arts , Commerce राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के द्वारा 12वीं कक्षा के Arts commerce science तीनों संख्याओं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद में विद्यार्थियों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट का इंतजार है राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में 12वीं कक्षा के सभी शंकाओं सहित वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं के छात्रों की मार्कशीट और प्रमाण पत्र गुरुवार को राज्य के 150 से अधिक नोडल केंद्रों पर भेज दी गई है सभी विद्यार्थियों को 11 अगस्त से विद्यालय में मार्कशीट दी जाएगी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं विज्ञान कॉमर्स और आर्ट्स वर्ग के साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय के छात्रों की मार्कशीट प्रमाण पत्र और माइग्रेशन भेज दिए गए हैं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कुल विज्ञान के करीब 2.39 लाख कॉमर्स के 36000 और 12वीं साइंस के 5.5 लाख छात्रों के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भेजें हैं


Rajasthan Board 12th Class Marksheet 2020 Science,Arts , Commerce

RBSE Board Free School Books 2020:प्रदेश भर में अब तक सिर्फ सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ही निशुल्क किताबें दी जाती थी लेकिन राज्य सरकार ने अब आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को भी निशुल्क किताबे देगी राजस्थान के सभी निजी स्कूलों में इसके लिए बुक बैंक की स्थापना की जाएगी स्कूल से पास हो चुके सभी छात्र छात्राओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए वह प्रोत्साहित करने के लिए पिछले साल की सभी किताबों को बुक बैंक के रूप में जमा किया जाएगा निजी स्कूलों में बुक बैंक के सही रूप से संचालन के लिए लाइब्रेरियन पर भारी कमी की व्यवस्था की जाएगी वर्तमान में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को 50 पर्सेंट नई बुक और 50 परसेंट पुरानी बुक सरकार की तरफ से निशुल्क प्रदान की जाती है


Rajasthan Board 12th Class Marksheet 2020 Science,Arts , Commerce

राजस्थान राज्य के समस्त शाला दर्पण को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सूचित किया गया है कि उच्च माध्यमिक परीक्षा में इस बार सम्मिलित हुए विज्ञान वाणिज्य और कला वर्ग सहित वरिष्ठ उपाध्याय के समस्त विद्यार्थियों की ओरिजिनल अंक तालिका नोडल केंद्रों पर भेज दी गई है जल्द ही सभी साला प्रधान एवं स्वयंपार्टी परीक्षार्थियों के केंद्र अधीक्षक संबंधित नोडल केंद्रों से स्वयं अथवा प्रतिनिधि को भेजकर अपनी ओरिजिनल मार्कशीट एवं अन्य प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें सभी विद्यार्थी प्रमाण पत्र प्राप्त करने से पहले अंक तालिका का अच्छे से अवलोकन कर ले ताकि किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि होने पर आप साला प्रधान को अवगत करा सकें

Official Website : rajeduboard.rajasthan.gov.in



No comments:

Post a Comment

Latest Notifications