राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री एकल पुत्री-दो पुत्री योजना के अंतर्गत पात्र बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप नगद पुरस्कार राशि दी जाती है। वर्ष 2025 के लिए इस योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। इस योजना के अंतर्गत वे छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जिन्होंने हाल ही में 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। योजना के अंतर्गत कक्षा 10 और 12 के लिए अलग-अलग इनाम राशि तय की गई है।
![]() |
Mukhyamantri Ykal Putri do Putri Yojana |
यह योजना नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने और बेटी बचाओ अभियान में सहयोग के उद्देश्य से शुरू की गई थी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान इस योजना का संचालन 2012 से कर रहा है। राज्य और जिला स्तर पर निर्धारित न्यूनतम अंकों (कट-ऑफ) के आधार पर छात्राओं को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़:
-
मूल आवेदन पत्र (परिशिष्ट-1)
-
₹50 के नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पर माता-पिता का सत्यापित शपथ पत्र (परिशिष्ट-2)
-
संस्था प्रधान या राजपत्रित अधिकारी की अनुशंसा (परिशिष्ट-3)
-
जनाधार/राशन कार्ड की सत्यापित प्रतिलिपि
-
बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की कॉपी या निरस्त चेक (बैंक मैनेजर से सत्यापित)
-
आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र की सत्यापित कॉपी
-
बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित प्रति
-
बोर्ड कार्यालय संपर्क नंबर: 0145–2622131 / 0145–2632854
पात्रता मापदंड:
राज्य स्तर की मेरिट के अनुसार विभिन्न परीक्षाओं के लिए न्यूनतम अंक इस प्रकार हैं:
-
माध्यमिक परीक्षा: 584 अंक
-
माध्यमिक (व्यावसायिक): 585 अंक
-
उच्च माध्यमिक (साइंस): 491 अंक, (कॉमर्स): 484, (आर्ट्स): 487
-
उच्च माध्यमिक व्यावसायिक: साइंस – 479, कॉमर्स – 472, आर्ट्स – 484
-
वरिष्ठ उपाध्याय: 472 अंक
-
प्रवेशिका परीक्षा: 545 अंक
जिला स्तर की मेरिट लिस्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से जिलेवार कट-ऑफ देखा जा सकता है।
योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ:
-
राज्य स्तर पर:
-
10वीं / व्यावसायिक व प्रवेशिका परीक्षा में योग्य छात्राओं को ₹31,000/-
-
12वीं / व्यावसायिक व वरिष्ठ उपाध्याय में चयनित बालिकाओं को ₹51,000/-
-
-
जिला स्तर पर:
-
सभी प्रकार की परीक्षाओं में चयनित बालिकाओं को ₹11,000/- की राशि दी जाएगी।
-
सभी पुरस्कार सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया:
इस योजना के अंतर्गत आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में किया जा सकता है। इच्छुक छात्राएं नीचे दिए गए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर उसे पूरी जानकारी के साथ भरें। संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य या अधिकृत अधिकारी से प्रमाणित करवाने के बाद इसे रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से नियत तिथि तक सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर के पते पर भेजना अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री एकल पुत्री दो पुत्री योजना का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
Post a Comment